प्रेग्नेंसी में काम संग सेहत का ख्याल? बड़े अच्छे... की प्रिया से सीखें
Hindi

प्रेग्नेंसी में काम संग सेहत का ख्याल? बड़े अच्छे... की प्रिया से सीखें

प्रेग्नेंसी में भी काम कर रहीं दिशा परमार
Hindi

प्रेग्नेंसी में भी काम कर रहीं दिशा परमार

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने मई में घोषणा की थी कि वे पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। हालांकि, इस हालत में भी दिशा काम को प्राथमिकता दे रही हैं।

Image credits: Disha Parmar Instagram
डाइट का विशेष ध्यान रख रहीं दिशा परमार
Hindi

डाइट का विशेष ध्यान रख रहीं दिशा परमार

प्रेग्नेंसी की हालत में काम करते वक्त दिशा अपनी डाइट का विशेष ध्यान रख रही हैं। वे ऐसा संतुलित आहार ले रही हैं, जो उन्हें और उनके बेबी के लिए न्यूट्रिएंट्स प्रदान कर सके।

Image credits: Disha Parmar Instagram
दिशा परमार दूध से करती हैं दिन की शुरुआत
Hindi

दिशा परमार दूध से करती हैं दिन की शुरुआत

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दिशा परमार अपने दिन की शुरुआत एक गिलास दूध से करती हैं, जो उन्हें ढेर सारे पोषक तत्व प्रदान करता है।

Image credits: Disha Parmar Instagram
Hindi

वर्कआउट को प्राथमिकता नहीं देतीं दिशा परमार

प्रेग्नेंसी की हालत में दिशा वर्कआउट को प्राथमिकता नहीं देतीं। हां, वे वॉकिंग या जॉगिंग जरूर करती हैं। खुद को तरोताजा रखने के लिए वे दिन में 2-3 बार ग्रीन टी लेती हैं।

Image credits: Disha Parmar Instagram
Hindi

लंच में घर का खाना लेती हैं दिशा

दिशा परमार अपने लंच में घर के बने खाने को प्राथमिकता देती हैं, जिसमें दाल, रोटी और एक सब्जी शामिल होती है। उन्हें राजमा चावल बेहद पसंद है।

Image credits: Disha Parmar Instagram
Hindi

कुछ ऐसा होता है दिशा परमार का डिनर

दिशा परमार डिनर में हल्का खाना लेती हैं। नॉनवेजिटेरियन होने के नाते वे बॉयल्ड चिकन और सलाद लेती हैं। कभी-कभी एक बाउल सलाद भी लेती हैं। उन्हें तिरामिसू और आइसक्रीम खाना भी पसंद है।

Image credits: Disha Parmar Instagram

Sai-Virat का होगा खात्मा, GHKKPM में आया खलनायक

TV के 8 सबसे अमीर एक्टर्स, जानिए लिस्ट में कहां हैं 'अनुपमा'

सुशांत सिंह राजपूत के अलावा इन 8 सेलेब्स की मौत अब तक बनी है रहस्य

GHKKPM के इन 8 स्टार्स की हो रही छुट्टी, मेकर्स ने इसलिए लिया डिसीजन