GHKKPM के इन 8 स्टार्स की हो रही छुट्टी, मेकर्स ने इसलिए लिया डिसीजन
TV Jun 14 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:gum hai kisi ke pyar mein leap
Hindi
GHKKPM की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह
गुम है किसी के प्यार में शो लीप ले रहा है और कहा जा रहा है कि लीप से पहले ही लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह शो को अलविदा कह देंगी। वह 15 जून को आखिरी एपिसोड शूट करेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
नील भट्ट भी गुम है किसी के प्यार में से आउट
गुम है किसी के प्यार में शो में नील भट्ट लीड रोल प्ले कर रहे हैं। लेकिन अब वह भी शो से बाहर हो रहे हैं। कहा जा रहा हैं कि वह भी 15 जून को लास्ट एपिसोड शूट करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
आरिया सकारिया भी नहीं दिखेंगी GHKKPM के लीप शो में
चाइल्ड आर्टिस्ट आरिया सकारिया जो गुम है किसी के प्यार में में सवि का रोल प्ले कर रही है, वह भी अब नहीं दिखेगा। उनका यंग वर्जन भाविका शर्मा निभाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
हर्षद अरोड़ा भी नहीं दिखेंगे GHKKPM
कुछ महीने पहले ही गुम है किसी के प्यार में सीरियल में हर्षद अरोड़ा की एंट्री हुई थी। खबर हैं कि अब शो लीप ले रहा है और वह भी इसमें नजर नहीं आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
तन्मय ऋषि शाह भी GHKKPM से बाहर
चाइल्ड आर्टिस्ट तन्मय ऋषि शाह भी गुम है किसी के प्यार में को छोड़ रहे हैं। कहा जा रहा है शो में 20 साल के लीप के बाद उनका किरदार यंग हो जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिया आहूजा भी छोड़ रही GHKKPM
मधुरा ताई का किरदार निभा रही प्रिया आहूजा को लेकर खबर आ रही हैं कि वह भी गुम है किसी के प्यार में सीरियल छोड़ रही है। हालाकिं, उन्होंने अपनी तरफ से कुछ नहीं कहा है।
Image credits: instagram
Hindi
GHKKPM से येशा हरसोरा भी बाहर
गुम है किसी के प्यार में में येशा हरसोरा, हरिणी के रोल में दिख रही थी, लेकिन लीप के बाद वह भी शो में नजर नहीं आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्नेहा भावसर भी छोड़ रही GHKKPM
गुम है किसी के प्यार में में स्नेहा भावसर, करिश्मा का किरदार निभा रही थी। वह भी शो छोड़ रही हैं। उनका कहना है कि वह काफी पहले ही छोड़ना चाहतीं थीं।