Hindi

GHKKPM के इन 8 स्टार्स की हो रही छुट्टी, मेकर्स ने इसलिए लिया डिसीजन

Hindi

GHKKPM की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह

गुम है किसी के प्यार में शो लीप ले रहा है और कहा जा रहा है कि लीप से पहले ही लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह शो को अलविदा कह देंगी। वह 15 जून को आखिरी एपिसोड शूट करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

नील भट्ट भी गुम है किसी के प्यार में से आउट

गुम है किसी के प्यार में शो में नील भट्ट लीड रोल प्ले कर रहे हैं। लेकिन अब वह भी शो से बाहर हो रहे हैं। कहा जा रहा हैं कि वह भी 15 जून को लास्ट एपिसोड शूट करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

आरिया सकारिया भी नहीं दिखेंगी GHKKPM के लीप शो में

चाइल्ड आर्टिस्ट आरिया सकारिया जो गुम है किसी के प्यार में में सवि का रोल प्ले कर रही है, वह भी अब नहीं दिखेगा। उनका यंग वर्जन भाविका शर्मा निभाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

हर्षद अरोड़ा भी नहीं दिखेंगे GHKKPM

कुछ महीने पहले ही गुम है किसी के प्यार में सीरियल में हर्षद अरोड़ा की एंट्री हुई थी। खबर हैं कि अब शो लीप ले रहा है और वह भी इसमें नजर नहीं आएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

तन्मय ऋषि शाह भी GHKKPM से बाहर

चाइल्ड आर्टिस्ट तन्मय ऋषि शाह भी गुम है किसी के प्यार में को छोड़ रहे हैं। कहा जा रहा है शो में 20 साल के लीप के बाद उनका किरदार यंग हो जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिया आहूजा भी छोड़ रही GHKKPM

मधुरा ताई का किरदार निभा रही प्रिया आहूजा को लेकर खबर आ रही हैं कि वह भी गुम है किसी के प्यार में सीरियल छोड़ रही है। हालाकिं, उन्होंने अपनी तरफ से कुछ नहीं कहा है।

Image credits: instagram
Hindi

GHKKPM से येशा हरसोरा भी बाहर

गुम है किसी के प्यार में में येशा हरसोरा, हरिणी के रोल में दिख रही थी, लेकिन लीप के बाद वह भी शो में नजर नहीं आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्नेहा भावसर भी छोड़ रही GHKKPM

गुम है किसी के प्यार में में स्नेहा भावसर, करिश्मा का किरदार निभा रही थी। वह भी शो छोड़ रही हैं। उनका कहना है कि वह काफी पहले ही छोड़ना चाहतीं थीं।

Image credits: instagram

देश का सबसे महंगा TV स्टार कौन ? कपिल शर्मा-Anupamaa भी नहीं लाइन में

YRKKH-GHKKPM से Anupama तक, 9 TV शो में आएंगे 9 Big Twist

7 Twist मचाएंगे बवाल, Bade Achhe Lagte Hain 3 में एक चाल से बदलेगा गेम

'भाभी जी' वेकेशन पर हैं, तस्वीरें देख फैन्स ने कहा- कम बैक करो मैडम जी