Hindi

7 Twist मचाएंगे बवाल, Bade Achhe Lagte Hain 3 में एक चाल से बदलेगा गेम

Hindi

बड़े अच्छे लगते हैं 3 का लेटेस्ट ट्रैक

बड़े अच्छे लगते हैं 3 के लेटेस्ट ट्रैक में देखने को मिल रहा है कि राम (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) आखिरकार 3 महीने के समझौते पर शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खुद को दोषी मान रहे राम-प्रिया

बड़े अच्छे लगते हैं 3 में दिखाया जाएगा कि राम और प्रिया समझौते वाली शादी कर रहे हैं। इस फैसले को लेकर वह अपने पेरेंट्स के साथ धोखा करने पर खुद को दोषी मान रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राम-प्रिया के डिसीजन से परेशान है युवराज

बड़े अच्छे लगते हैं 3 आगे दिखाया जाएगा कि युवराज (अक्षित सुखीजा) राम-प्रिया की समझौते वाली शादी की खबर को सुनकर काफी परेशान हो रहा हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्या आसानी से होगी राम-प्रिया की शादी

आने वाले एपिसोड में बड़े अच्छे लगते हैं 3 यह देखना दिलचस्प होगा कि राम और प्रिया की शादी आसानी से हो पाएगी या इसमें युवराज रूकावट बनेगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिया-राम की सगाई को होगी अनाउंसमेंट

बड़े अच्छे लगते हैं 3 के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि शालिनी कपूर (सुप्रिया शुक्ला) प्रिया और राम की सगाई की घोषणा करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्या युवराज, प्रिया-राम की सगाई करेगा बर्बाद

बड़े अच्छे लगते हैं 3 में, युवराज सबके सामने राम और प्रिया की कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का पर्दाफाश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। क्या युवराज सगाई को बर्बाद करने में सफल होगा?

Image credits: instagram
Hindi

राम-प्रिया की शादी में आएंगे कई ट्विस्ट

बड़े अच्छे लगते हैं 3 के आने वाले एपिसोड में राया यानी राम-प्रिया की शादी में बहुत सारे मोड़ देखने को मिलेंगे, जो इनकी शादी में खलबली मचा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दर्शकों को पसंद है राम-प्रिया की जोड़ी

बड़े अच्छे लगते हैं का सीजन 3 हाल ही में शुरू हुआ है। इसके पहले 2 सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला और तीसरे सीजन को भी राम-प्रिया की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram

'भाभी जी' वेकेशन पर हैं, तस्वीरें देख फैन्स ने कहा- कम बैक करो मैडम जी

7 Twist: सई की मौत और पाखी का कमबैक, GHKKPM की नई कास्ट

5 Twist: Anupama में आ रहा नन्हा मेहमान, डिंपल करेगी तांडव

कौन हैं 'गंदी बात' फेम गहना वशिष्ठ, जिन्होंने धर्म बदलकर कर ली शादी