अनुपमा शो में अब ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में समर और डिंपल की शादी हो रही है यही पर तमाम ट्विस्ट आने वाले हैं।
TV Jun 10 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Star plus instagram
Hindi
डिंपल की मां
सीरियल में अब एक नई एंट्री हुई है। ये कोई और नहीं बल्कि डिंपल की मां है। जो कि चोरी छुपे शादी में आई हैं। अभी इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
Image credits: star plus instagram
Hindi
सिंगर की एंट्री
समर और डिंपल की शादी के लिए मेकर्स ने खूब तगड़ा बजट खर्च किया है। इस ट्रैक में कुमार सानू की एंट्री हुई है। उनके गानों पर अनुपमा-अनुज झूम रहे हैं।
Image credits: star plus instaghram
Hindi
डिंपल करेगी तांडव
शादी के बाद गृह प्रवेश के वक्त डिंपल अपशगुन करेगी। जिससे बा और अनुपमा हैरान रह जाते हैं। कहा जा रहा है कि ससुराल पहुंचकर डिंपल सबका जीना मुश्किल करेगी।
Image credits: star plus instagram
Hindi
काव्या छोड़ेगी घर
इधर काव्या घर छोड़कर जाने लगेगी तो वनराज उसे रोकेगा। इसपर बा सवाल उठाएंगी। इसी के साथ पता चलेगा कि काव्या मां बनने वाली है।
Image credits: star plus istagram
Hindi
नन्हा मेहमान
वनराज एकबार फिर से बाप बनने वाला है। जल्द ही कहानी के नए ट्रैक में नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है।
Image credits: star plus instagram
Hindi
पाखी गायब
काफी दिनों से पाखी शो में नजर नहीं आ रही है। ऐसे में कयास है कि पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने ने रातों-रात शो को अलविदा कह दिया है!
Image credits: star plus instagram
Hindi
नया ट्रैक एंटरटेनिंग
इस तरह से आने वाले एपिसोड में आपको अनुपमा में कई सारे मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। ये ट्रैक दर्शकों के लिए खूब एंटरटेनिंग होने वाला है।