Hindi

रश्मि देसाई आखिर कहां मना रही वेकेशन, खूबसूरत लोकेशन से शेयर की PICS

Hindi

रश्मि देसाई मनाली में बिता रहीं छुट्टियां

भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की पॉप्युलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस समय मनाली में क्वालिटी टाइम एक्सपेंड कर रही हैं। 

Image credits: rashami desai instagram
Hindi

कैजुअल लुक में दिखी रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए ब्लू डेनिम जींस और पिंक क्रॉप टॉप का ऑप्शन चुना था ।   

Image credits: rashami desai instagram
Hindi

रश्मि देसाई का परफेक्ट लुक

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने परफेक्ट मेकअप किया था, उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था। इसके साथ उन्होंने बेहतरीन एक्सप्रेशन भी दिए ।

Image credits: rashami desai instagram
Hindi

रश्मि देसाई की तस्वीरों को फैंस ने किया पसंद

रश्मि ने इस स्टाइलिश आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही थी । वहीं फैंस ने इस पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट शेयर किए हैं।  

Image credits: rashami desai instagram
Hindi

रश्मि देसाई ने खूबसूरत लोकेशन से शेयर की तस्वीरें

रश्मि देसाई हाल ही में यूके से वेकेशन मनाकर लौटी हैं । एक्ट्रेस ने खुशनुमा मौसम में स्ट्रीट और खूबसूरत नज़र आ रही लोकेशन से डिफरेंट एंगल की तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: rashami desai instagram
Hindi

रश्मि देसाई में है ज़बरदस्त ड्रेसिंग सेंस

रश्मि देसाई अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वे नए एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं।

Image credits: rashami desai instagram
Hindi

रश्मि देसाई हर ड्रेस में दिखती हैं परफेक्ट

रश्मि देसाई ट्रेडीशनल से लेकर वेस्टर्न तक, हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत दिखती हैं ।

Image credits: rashami desai instagram
Hindi

भोजपुरी फिल्मों की पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने भोजपुरी फिल्मों 'तुलसी', 'बलमा बड़ा नादान', 'हम बलब्रह्म चारी तू कन्या कुमारी', 'गज़ब भाई रामा', 'कब होई गौना हमार' और 'नदिया के तीर' में काम किया है।

Image credits: rashami desai instagram

आखिर कौन है सलमान खान के BIGG BOSS OTT 2 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट ?

पिता की वजह से कुंवारी है 48 साल की एकता कपूर, बिन ब्याही ऐसे बनी मां

शेफाली जरीवाला ने पूल में बिखेरा जलवा, बिकिनी पहनकर दिए BOLD पोज

इस सप्ताह OTT पर रिलीज होंगी ये 10 वेब सीरीज और फ़िल्में