भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की पॉप्युलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस समय मनाली में क्वालिटी टाइम एक्सपेंड कर रही हैं।
Image credits: rashami desai instagram
Hindi
कैजुअल लुक में दिखी रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने लेटेस्ट फोटोशूट के लिए ब्लू डेनिम जींस और पिंक क्रॉप टॉप का ऑप्शन चुना था ।
Image credits: rashami desai instagram
Hindi
रश्मि देसाई का परफेक्ट लुक
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने परफेक्ट मेकअप किया था, उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था। इसके साथ उन्होंने बेहतरीन एक्सप्रेशन भी दिए ।
Image credits: rashami desai instagram
Hindi
रश्मि देसाई की तस्वीरों को फैंस ने किया पसंद
रश्मि ने इस स्टाइलिश आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही थी । वहीं फैंस ने इस पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट शेयर किए हैं।
Image credits: rashami desai instagram
Hindi
रश्मि देसाई ने खूबसूरत लोकेशन से शेयर की तस्वीरें
रश्मि देसाई हाल ही में यूके से वेकेशन मनाकर लौटी हैं । एक्ट्रेस ने खुशनुमा मौसम में स्ट्रीट और खूबसूरत नज़र आ रही लोकेशन से डिफरेंट एंगल की तस्वीरें शेयर की हैं।
Image credits: rashami desai instagram
Hindi
रश्मि देसाई में है ज़बरदस्त ड्रेसिंग सेंस
रश्मि देसाई अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वे नए एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं।
Image credits: rashami desai instagram
Hindi
रश्मि देसाई हर ड्रेस में दिखती हैं परफेक्ट
रश्मि देसाई ट्रेडीशनल से लेकर वेस्टर्न तक, हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत दिखती हैं ।
Image credits: rashami desai instagram
Hindi
भोजपुरी फिल्मों की पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने भोजपुरी फिल्मों 'तुलसी', 'बलमा बड़ा नादान', 'हम बलब्रह्म चारी तू कन्या कुमारी', 'गज़ब भाई रामा', 'कब होई गौना हमार' और 'नदिया के तीर' में काम किया है।