Hindi

इस सप्ताह OTT पर रिलीज होंगी ये 10 वेब सीरीज और फ़िल्में

Hindi

Bloody Daddy

अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बनी 'ब्लडी डैडी' 9 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Twitter
Hindi

अवतार : द वे ऑफ़ वाटर

जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म 'अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब 7 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होनी शुरू होगी। 

Image credits: Twitter
Hindi

NEVER Have I Ever 4

8 जून से नेटफ्लिक्स पर आ रही वेबसीरीज 'NEVER Have I Ever 4' को मिंडी कलिंग ने डायरेक्ट किया है, जिसकी थीम रोमांस और एडवेंचर के इर्द-गिर्द रखी गई है। सीरीज इंग्लिश में है।

Image credits: Twitter
Hindi

Bloodhounds

ब्लडहाउंड्स कोरियन वेबसीरीज हैं, जोया 9 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। कोरियन भाषा की इस वेबसीरीज का निर्देशन किम जू ह्वान ने किया है।

Image credits: Twitter
Hindi

UP65

गगनजीत सिंह के निर्देशन में बनी UP6 हिंदी भाषा की फिल्म है, जिसमें शाइनी पांडे जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 8 जून से जियो सिनेमा पर वेबकास्ट की जाएगी।

Image credits: Twitter
Hindi

2018: Everyone Is A Hero

9 जून से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म का निर्देशन जूड एंथनी जोसफ ने किया है। यह मूल रूप से मलयालम भाषा की फिल्म है, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में OTT पर लाया जा रहा है।

Image credits: Twitter
Hindi

Arnold

लेस्ली चिलकॉट ने इस डॉक्युमेंट्री का निर्देशन किया है। 9 जून से नेटफ्लिक्स पर आ रही इस डॉक्युमेंट्री के तीन पार्ट होंगे, जिसमें अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर की जर्नी बताई जाएगी।

Image credits: Twitter
Hindi

The Crowded Room

अकिवा गोल्डमैन निर्देशित 'The Crowded Room' 10 एपिसोड की एंथोलॉजी है, जो 9 जून से अंग्रेजी भाषा में एप्पल टीवी+ पर स्ट्रीम होगी।

Image credits: Twitter
Hindi

The Devil You Know

9 जून से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम होने जा रही इस वेब सीरीज का निर्देशन चार्ल्स मूरे ने किया है। सीरीज अंग्रेजी भाषा में है।

Image credits: Twitter
Hindi

अनंत अनादि वड़नगर

अनंत अनाड़ी वड़नगर गुजरात के शहर वड़नगर के इतिहास को उजागर करती डॉक्यू सीरीज है, जो दो भाग में डिस्कवरी+ पर वेबकास्ट होगी। मनोज मुंतशिर दो पार्ट वाली इस सीरीज के होस्ट हैं।

Image credits: Twitter

सैफ अली खान-मनोज बाजपेयी नहीं तो फिर कौन है OTT का सबसे महंगा स्टार

भारत की 10 सबसे पॉपुलर वेब सीरीज, रेस में इससे पिछड़ गई 'मिर्जापुर'

'शकुनी मामा' समेत महाभारत के 9 पॉपुलर एक्टर, जो अब इस दुनिया में नहीं

10 कलरफुल बिकिनी में मौनी रॉय का HOT लुक, कातिलाना अदा पर अटका दिल