GHKKPM की नई कास्ट
Hindi

GHKKPM की नई कास्ट

गुम है किसी के प्यार में जेनरेशन लीप के बाद कुछ और नए चेहरे आने वाले है। इसी के साथ कई चेहरे अलविदा भी कह देंगे।

सत्या को मारेगा लकवा
Hindi

सत्या को मारेगा लकवा

गुम है किसी के प्यार में के आगामी ट्रैक में हम देखेंगे कि अब सत्या को लकवा मार जाएगा। सत्या जानता है कि वह ठीक नहीं होगा, इसलिए वो सई को जाने के लिए कहेगा।

Image credits: star plus instagram
विराट के पास वापसी
Hindi

विराट के पास वापसी

अब एकबार फिर से सई, विराट के पास आने वाली है। लेकिन अब ये प्रेम कहानी फिर से शुरू नहीं होगी, क्योंकि इसका हमेशा-हमेशा के लिए अंत होने वाला है।

Image credits: star plus
लव स्टोरी का एंड
Hindi

लव स्टोरी का एंड

सई-विराट के एक साथ आने के अलावा बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। लेकिन सई-विराट एक होकर भी अपनी प्रेम कहानी को पूरा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि दोनों की मौत होने वाली है।

Image credits: star plus
Hindi

ऐसे होगी मौत

जिस प्लेन में सई और विराट आगे का सफर तय करेंगे, वह हादसे का शिकार हो जाएगा। इस प्लेन क्रैश के कारण सई और विराट की प्रेम कहानी अधूरी ही रह जाएगी।

Image credits: star plus
Hindi

पाखी की वापसी

बताया जा रहा है कि सई और विराट की मौत के साथ ही कहानी में अब पाखी की वापसी होने वाली है। आगे जेनरेशन लीप के साथ पाखी का रोल देखने को मिलेगा।

Image credits: star plus
Hindi

नई सावी

गुम है किसी के प्यार में अब भाविका शर्मा की नई एंट्री होने वाली है। जो कि सावी की लीड रोल निभाएंगी।

Image credits: bhavika sharma instagram
Hindi

नया विनायक

टीवी सीरियल में अभिषेक निगम की भी एंट्री हो रही है। जेनरेशन लीप के बाद अभिषेक को विनायक के रोल में दिखेंगे।

Image credits: Abhishek nigam instagram

5 Twist: Anupama में आ रहा नन्हा मेहमान, डिंपल करेगी तांडव

कौन हैं 'गंदी बात' फेम गहना वशिष्ठ, जिन्होंने धर्म बदलकर कर ली शादी

'अनिता भाभी' ने प्रेग्नेंसी में कराया बोल्ड फोटोशूट, देखकर भड़के लोग

रश्मि देसाई कहां मना रही वेकेशन, खूबसूरत लोकेशन से शेयर की PICS