Hindi

देश का सबसे महंगा TV स्टार कौन ? कपिल शर्मा-Anupamaa भी नहीं लाइन में

Hindi

टीवी स्टार्स की Fees

पहले की बात करें तो टीवी स्टार्स को शोज में काम करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं मिलता था, लेकिन जैसे ही गेम शो और रियलिटी शोज की शुरुआत हुई टीवी पर रुपयों की बारिश होने लगी।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी शोज के होस्ट को मिलती है ज्यादा फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी पर सबसे ज्यादा फीस पाने वाले स्टार्स वो है जो किसी ना किसी शो यानी द कपिल शर्मा शो, केबीसी, लॉकअप सहित अन्य की मेजबानी करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ये स्टार्स करते हैं टीवी शो को होस्ट

आपको बता दें कि कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन, कंगना रनोट, करन जौहर सहित कई स्टार्स शो को होस्ट करते हैं और इन्हें हर एपिसोड के 1 करोड़ रुपए से ज्यादा मिलते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है हाईएस्ट पेड एक्टर

अब सवाल यह उठ रहा है कि सबसे ज्यादा फीस किस टीवी स्टार को मिलती है। तो आपको बता दें यह और कोई नहीं बल्कि सलमान खान हैं। उन्हें बिग बॉस होस्ट करने सबसे ज्यादा फीस मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

1 एपिसोड के लिए इतना चार्ज करेंगे सलमान खान

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस सीजन 17 के लिए सलमान खान एक एपिसोड के लिए 12.50 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं यानी हर वीक 25 करोड़ रुपए।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के 1000 करोड़ फीस लेने की उड़ी थी अफवाह

आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के दौरान यह बात सामने आई थी सलमान खान ने इसके लिए 1000 करोड़ रुपए फीस ली है। हालांकि, बाद में खुद सलमान ने इसे गलत बताया था।

Image credits: instagram
Hindi

फीस के मामले में रूपाली गांगुली टॉप पर

रूपाली गांगुली फिलहाल टॉप पर हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अनुपमा की एक्ट्रेस शो के हर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राम कपूर-रोनित रॉय भी करते हैं अच्छी कमाई

वहीं, अन्य टीवी स्टार्स की फीस की बात करें तो इसमें हिना खान, रोनित रॉय, राम कपूर सहित भी अच्छी कमाई करते हैं। ये स्टार्स एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए लेते हैं।

Image credits: instagram

YRKKH-GHKKPM से Anupama तक, 9 TV शो में आएंगे 9 Big Twist

7 Twist मचाएंगे बवाल, Bade Achhe Lagte Hain 3 में एक चाल से बदलेगा गेम

'भाभी जी' वेकेशन पर हैं, तस्वीरें देख फैन्स ने कहा- कम बैक करो मैडम जी

7 Twist: सई की मौत और पाखी का कमबैक, GHKKPM की नई कास्ट