TV

Anupmaa के ताजा ट्विस्ट पर भड़के लोग: किसने मांगी अनु के मरने की दुआ?

Image credits: Instagram

चर्चा में शो अनुपमा!

जबसे 'अनुपमा' में छोटी अनु की सगी मां माया की एंट्री हुई है और मेकर्स ने अनु और अनुज को अलग कर दिया है, तब से इंटरनेट यूजर्स लगातार इस शो के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

Image credits: Instagram

चार्म खो रहा 'अनुपमा'

इंटरनेट यूजर्स को लगता है कि उनका चहेता सीरियल 'अनुपमा' अपने ताजा प्लॉट की वजह से चार्म खोता जा रहा है।

Image credits: Instagram

'अनुपमा' का ताजा ट्विस्ट

हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि माया यह जानकर बेहद जलभुन रही है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुज ने अनु को चीयर किया था। गुस्से में वह उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस खराब कर देती है।

Image credits: Instagram

माया करती हैं अनु का अपमान

जलीभुनी माया ना केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तोड़फोड़ करती है, बल्कि वह सबके सामने अनु का अपमान भी करती है।

Image credits: Instagram

माया ने की अनु के मरने की कामना

माया अनु के मरने की कामना करती है और उसे अनुज से दूर रहने के लिए कहती है। लेकिन दर्शकों को एपिसोड बिल्कुल पसंद नहीं आया है।

Image credits: Instagram

अनुपमा के फैन्स इसलिए नाराज

दर्शक इस बात से नाराज हैं कि जब माया अनु का अपमान कर रही थी, तब उसके पति अनुज ने उसके लिए स्टैंड क्यों नहीं लिया?

Image credits: Instagram

'अनुपमा' पर भड़के फैन्स

शो के एक फैन ने लिखा है, "खेद है कि इस रिश्ते में अनुज अनुपमा से भी बदतर है। माया अनु को खुलकर गाली दे रही है और वह कुछ भी नहीं कह रहा है।"

Image credits: Instagram

नहीं सुधर सकता 'अनुपमा' का रिश्ता

एक इंटरनेट यूजर ने शो के ट्विस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, "जिस तरह का नुकसान अनुज अनु का कर रहा है, उनका रिश्ता कभी नहीं सुधर सकता।"

Image credits: Instagram

'अनुपमा' की स्टारकास्ट

अनुपमा में रूपाली गांगुली अनुपमा या अनु, गौरव खन्ना अनुज और छवि पांडे माया का रोल निभा रही हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट आसमी देव इसमें छोटी अनु बनी हैं।

Image credits: Instagram