Hindi

GHKKPM Season 2!: Sai करेगी आत्महत्या, 7 Twist लाएंगे तूफान

Hindi

चव्हाण परिवार का अंत

गुम है किसी के प्यार में अब दुर्भाग्य से चव्हाण परिवार के अधिकांश सदस्य आतंकवादी द्वारा घातक हमले के दौरान मारे जाएंगे।

Image credits: Star plus
Hindi

3 लोग बचेंगे जिंदा

अफवाहों की मानें तो केवल भवानी, सावी और विनायक ही इस हमले से बच पाएंगे। इन्हीं के साथ शो की कहानी आगे बढ़ेगी।

Image credits: star plus
Hindi

आत्महत्या करेगी सई

बताया जा रहा है कि प्लेन हाईजैक के दौरान सई को अग्निपरीक्षा देनी होगी। यहां पर सई अपने बच्चों को बचाने के लिए खुद को गन से शूट कर आत्महत्या करेगी।

Image credits: star plus
Hindi

भवानी करेगी परवरिश

गुम है किसी के प्यार में टीवी शो 20 साल का लीप लेगा। अब भवानी, सावी और विनायक की अकेले बिना परिवार के परवरिश करेगी।

Image credits: star plus
Hindi

देशद्रोही का आरोप

कहानी में विराट की मौत के साथ एक बड़ा झटका भी लगेगा। गलतफहमी की वजह से मीडिया और पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा विराट पर देशद्रोही का टैग दिया जाएगा।

Image credits: Star plus
Hindi

सावी की शपथ

सावी को अपने बाबा पर लगे इस आरोप के साथ जीना होगा। हालांकि वो अपने पिता को बेगुनाह साबित करने की शपथ लेगी।

Image credits: star plus
Hindi

सीजन-2 शूटिंग!

गुम है किसी के प्यार में के सीजन-2 शूटिंग शुरू हो चुकी है। शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा ने सेट पर शूट करना शुरू कर दिया है।

Image credits: star plus

'देवर' से लगाया इस हसीना ने दिल, शादी की जिद्द में घरवालों तक से झगड़ी

OTT की 7 सबसे बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म

GHKKPM में अब इस बड़े कलाकार की हुई छुट्टी

पापा की शादी में सुम्बुल तौकीर ने रचाई मेहंदी, नई मम्मी से मिलने बेताब