Hindi

निया के फोटोशूट पर बवाल, लोग बोले- हिंदू धर्म इसी लिए बदनाम हो रहा

Hindi

लुक की वजह से चर्चा में हैं निया

टीवी एक्ट्रेस निया अपने नए अवतार की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। (आइए देखते हैं निया की और फोटोज)

Image credits: Instagram
Hindi

बोल्ड लुक में नजर आईं निया

निया शर्मा अपने लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन निया वक्त के साथ और ज्यादा बोल्ड होती जा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

निया का बिकिनी लुक

हाल ही में निया ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो समुद्र के किनारे मोनोकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

निया ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस

निया की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। निया ने रिवीलिंग मोनोकिनी को बहुत बेबाकी से कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लोगों को नहीं आया निया का लुक पसंद

जहां कुछ लोग निया के फोटोज को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ को निया की इतनी हॉटनेस रास नहीं आ रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रोलर्स के निशाने पर निया

ऐसे में कई लोगों उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे है। आपको बता दें निया की यह फोटोज उनके वेकेशन के दौरान की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लोगों ने सुनाई निया को खरी खोटी

निया को ट्रोल करते हुए लोगों ने यहां तक कह दिया है कि ऐसे लोगों की वजह से हिंदू धर्म बदनाम हो रहा है।

Image credits: Instagram

उम्र 65, ना बीवी ना बच्चा, शक्तिमान मुकेश खन्ना ने क्यों नहीं की शादी?

10 Twist: Anupama का तलाक, गायब हुई ये लीड स्टार

42 साल की उम्र में श्वेता तिवारी का BOLD लुक देखकर लोगों के उड़े होश

टूटी शादी और बच्चे नहीं होने पर पूजा भट्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा