Hindi

उम्र 65, ना बीवी ना बच्चा, शक्तिमान मुकेश खन्ना ने क्यों नहीं की शादी?

Hindi

65 साल के हुए मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना 65 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 23 जून 1958 को मुंबई में हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

1981 से फिल्मों में मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने 1981 में फिल्म 'रूही' से डेब्यू किया था। उन्हें 'सौगंध', 'सौदागर' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

Image credits: Facebook
Hindi

मुकेश खन्ना का पहला टीवी शो 'महाभारत'

मुकेश खन्ना का पहला टीवी शो 1988 में आया 'महाभारत' था, जिसमें उन्होंने गंगापुत्र भीष्म की भूमिका निभाई थी और दर्शकों ने उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

'शक्तिमान' बन छाए मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने 1997 से 2005 के बीच टेलीकास्ट हुए टीवी शो 'शक्तिमान' में लीड रोल निभाया था, जो बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

मुकेश खन्ना ने अब तक नहीं की शादी

मुकेश खन्ना ने अब तक शादी नहीं की है। एक बातचीत में खुद मुकेश ने इसके पीछे की वजह सबको बताई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

क्यों नहीं की मुकेश खन्ना ने शादी?

मुकेश खन्ना ने एक बातचीत में कहा था, "शादी उन्हीं की होती है, जिनकी तकदीर में यह होती है।" हालांकि, मुकेश खन्ना ने यह भी कहा था कि वे शादी के खिलाफ नहीं हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

मुकेश खन्ना ने कोई भीष्म प्रतिज्ञा नहीं ली

मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू में कहा था कि वे भीष्म पितामह जितने महान नहीं हैं। उन्होंने शादी ना करने की कोई प्रतिज्ञा नहीं ली है और ना ही वे शादी के खिलाफ हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

मेरे लिए लड़की ही पैदा नहीं हुई :मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने इसी बातचीत में यह भी कहा था कि अगर उनकी किस्मत में शादी लिखी होगी तो जरूर होगी। उन्होंने कहा था, "अब मेरे लिए कोई लड़की ही पैदा नहीं हुई होगी।"

Image credits: Facebook
Hindi

शादी प्राइवेट मैटर : मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने यह भी कहा था, "शादी मेरा प्राइवेट मैटर है। मेरी कोई पत्नी नहीं है। आइए मैं इस विवाद को हमेशा के लिए ख़त्म कर देता हूं।"

Image Credits: Facebook