Hindi

इस उम्र की औरतों के लिए सही है अंकिता लोखंडे जैसा फिगर पाने ये नुस्खा

Hindi

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इसमें वह जबरदस्त तरीके से एक्सरसाइज करती नजर आ रही है।

Image credits: ankita lokhande instagram
Hindi

अंकिता लोंखडे ने कम किया 5 किलो वजन

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अंकिता लोखंडे ने बताया कि उन्होंने करीब 5 किलो वजन कम कर लिया है। इसके लिए उन्होंने अपने ट्रेनर को थैंक्स भी कहा।

Image credits: ankita lokhande instagram
Hindi

अंकिता लोंखडे ने उठाए डंब्ल्स

आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ने अपना 5 किलो वजन जिम में भारी भरकम डंब्ल्स उठाकर कम किया है। वीडियो में वह डंब्ल्स उठाती भी नजर आ रही हैं। 

Image credits: ankita lokhande instagram
Hindi

38 साल की हैं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे 38 साल की है और इस उम्र में भी वह खुद को एकदम फिट रखती है। उनकी उम्र की औरतें अपना वजन कम करने के लिए यहीं फंडा आजमा सकती हैं।

Image credits: ankita lokhande instagram
Hindi

टीवी एक्ट्रेस है अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से की थी। इस सीरियल से उन्हें घर-घर में पहचान मिली।

Image credits: ankita lokhande instagram
Hindi

फिल्मों में किया अंकिता लोखंडे ने काम

टीवी सीरियलों के अलावा अंकिता लोखंडे ने फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने मणिकर्णिका और बागी 3 जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: ankita lokhande instagram
Hindi

बेहद ग्लैमरस है अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे रियल में लाइफ में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड है. उन्होंने अपने इंस्टाग्रााम पर कई सेक्सी और हॉट फोटोज शेयर कर रखी हैं।

Image credits: ankita lokhande instagram
Hindi

2021 में की थी अंकिता लोखंडे ने शादी

अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन 2021 में शादी की थी। कपल ने मुंबई में ङी धूमधाम से ग्रैंड वेडिंग की थी। इसमें कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे। 

Image credits: ankita lokhande instagram

आदिपुरुष के विरोध में एक और टॉप एक्टर, राम का निभा चुके हैं किरदार

महेश भट्ट ने बेटी पूजा भट्ट संग किया था लिपलॉक, करना चाहते थे शादी!

Exclusive: सुभाष घई दिखाएंगे सिनेमा में 'मोदी मैजिक'

आखिर कहां है और क्या कर रहा CID टीम का जांबाज इंस्पेक्टर विवेक