Anupama Spoiler माया ने किया अनुज पर हमला, यह है अनुपमा का नया ट्विस्ट
TV Jun 26 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज रखेगा Anupama का ख्याल
टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड की शुरुआत अनुपमा और अनुज से होगी। जहां अनुज, अनुपमा को घर लेकर आएगा और उसका ध्यान रखेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
पागलपन की हदों को पार करेगी माया
यह सब देखकर माया की जलन और बढ़ जाएगी। इसके बाद वो अपने पागलपन की हदों को पार कर बैठेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
Anupama को चाकू मारने जाएगी माया
माया अनुपमा से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का प्लान बनाएगी और हाथ में चाकू लेकर उस पर हमला करने के लिए जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पूरी फैमिली हो जाएगी शॉक
लेकिन तभी अनुज बीच में कूद पड़ेगा और अनुपमा की जान को बचा लेगा। माया की इस हरकत से पूरा परिवार शॉक रह जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज लेगा बड़ा फैसला
इसके बाद माया का यह पागलपन देखकर कर अनुज, माया को अस्पताल में भर्ती करवाने का फैसला लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
माया का इलाज कराएगा अनुज
अनुज कहेगा कि ऐसे माया किसी के लिए भी खतरा बन सकती है। इसलिए उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराना चाहिए ताकि उसका सही इलाज हो सके।
Image credits: Social Media
Hindi
Anupama में आएगा 3 साल का लीप
आपको बता दें इस शो में इस शो में 3 साल का लीप आने वाला है, जिसमें अनुपमा का अमेरिका का सफर दिखाया जाएगा, लेकिन वहां पर उसके साथ अनुज जाएगा या नहीं इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है।