Hindi

Anupamaa के 5 नए Twist: माया का कटा पत्ता, अनु का विदेश जाना कैंसिल

Hindi

अनुपमा को मिलेगा ग्रैंड फेयरवेल

टीवी शो अनुपमा के एपिसोड में अनु कपाड़िया हाउस में ग्रैंड फेयरवेल पार्टी की लुफ्त उठाते हुए नजर आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ने अनुपमा को दिया सरप्राइज

अनुज अपनी अनुपमा को स्पेशल फील कराने के लिए ढेर सारी तैयारियां कर रहा है, जो माया को रास नहीं आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पागलखाने जाएगी माया

यह सब देखने के बाद माया अनु से छुटकारा पाने का एक प्लान बनाएगी, जो उसके खिलाफ हो जाएगा और अनुज उसे पागलखाने भेज देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

छोटी को लेकर भाग जाएगी माया

इसके बाद माया को अहसास हो जाएगा कि अनुज उसका नहीं हो पाएगा। इसलिए वो छोटी को लेकर भाग जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्सीडेंट से होगी माया की मौत

इस दौरान बीच रास्ते में भागते हुए एक्सीडेंट में उसकी मौत हो जाएगी और अनुज इस खबर से सदमे में आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

विदेश नहीं जा पाएगी अनुपमा

माया की मौत से अनुपमा का विदेश जाना भी कैंसिल हो जाएगा और उसके सिर पर छोटी की जिम्मेदारियां आ जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

Anupama में आएगा 3 साल का लीप

आपको बता दें इस शो में 3 साल का लीप आने वाला है, लेकिन इसमें और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Image credits: Social Media

EID के लिए बेस्ट हैं हिना खान के ये 8 लुक, आप भी कर सकते हैं कॉपी

'ये है आशिकी' की एक्ट्रेस ने की शादी, 6 साल का बेटा भी हुआ शामिल

Anupama Spoiler माया ने किया अनुज पर हमला, यह है अनुपमा का नया ट्विस्ट

निक्की तंबोली ने दिखाया ऐसी जगह का तिल, जिसे देख दीवाने हुए फैंस