Anupamaa के 3 नए Twist: बा ने अनु से मांगी माफी, शाह हाउस पहुंचा अनुज
TV Jun 28 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
'अनुपमा' पहुंची शाह हाउस
टीवी शो 'अनुपमा' में ट्विस्ट कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले एपिसोड में देखा गया था कि अनु अपनी फेयरवेल पार्टी के लिए शाह हाउस जाती है, जहां सब उसका ग्रैंड वेलकम करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बा ने अनु के लिए बनाया खाना
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बा अनुपमा के लिए अपने हाथ से बना खाना परोसेंगी और उससे हाथ जोड़कर मांफी मांगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बा ने अनु से मांगी माफी
बा, अनुपमा से कहेंगी कि मैंने 26 साल में तुझे कभी प्यार नहीं दिया। तूने मुझे मां मान लिया था, लेकिन मैंने तुझे कभी बेटी नहीं समझा। इसके लिए मुझे माफी कर दे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा हुई इमोशनल
इसके बाद शाह परिवार अनुपमा की जिंदगी की झलकियां उसे दिखाएगा। यह सब देखकर अनुपमा रो पड़ेगी और इस शानदार सरप्राइज के लिए सबका शुक्रिया भी अदा करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपल ने भरे अधिक के कान
वहीं दूसरी ओर डिंपल, पाखी के खिलाफ अधिक के कान भरेगी और कहेगी कि एक बार मां विदेश चली जाएं, फिर मैं इस पाखी की अक्ल ठिकाने लगाऊंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शाह हाउस पहुंचा अनुज
अनुज अपने एक्साइटमेंट पर काबू नहीं कर पाएगा और अनुपमा से मिलने शाह हाउस पहुंच जाएगा। वहां जाकर अनुज, अनु पर छुपकर उसे सबके साथ घुलते-मिलते देखेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
फेयरवेल पार्ट में पहुंची काव्या
दूसरी ओर, काव्या भी अनुपमा की विदाई के लिए शाह हाउस आएगी। इस दौरान वनराज और बा उसे शाह हाउस में रहने के लिए कहेंगे और उसके बच्चे के लिए चिंता जाहिर करेंगे।