सहेली बनी सौतन! Anupama की दोस्त डालेगी Anuj पर डोरे, मालती की नई चाल
TV Oct 20 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Star plus
Hindi
मालती की बिजनेस प्लान
अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। मालती देवी, कपाड़िया हाउस के बाद उसके बिजनेस में घूसने की तैयारी करती है।
Image credits: star plus
Hindi
समर हत्याकांड का एकमात्र सबूत
अनुपमा में दर्शक एक और दिलचस्प मोड़ की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि मालती देवी अपने बेटे अनुज के लिए चिंतित हैं क्योंकि अब समर हत्याकांड में वही एकमात्र सबूत है।
Image credits: Star plus
Hindi
न्याय या फिर अनुज?
मालती देवी को अनुज की चिंता है साथ ही अनुपमा को भी अनुज की चिंता है। लेकिन उसके लिए न्याय अनुज से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
Image credits: Star plus
Hindi
अनुज और देविका की दोस्ती
दूसरी तरफ अनुपमा की दोस्त देविका और अनुज की दोस्ती को देखकर मालती देवी को लगता है कि देविका अनुपमा से बेहतर है, जिसके जीवन में कोई बोझ नहीं है।
Image credits: star plus
Hindi
लीप लाएगा बड़ा ट्विस्ट
अब आगे सीरियल में 5 साल के लीप के बाद कहा जा रहा है कि अनुज और देविका के लिए पोस्ट लीप ट्विस्ट आ सकता है।
Image credits: star plus
Hindi
अनुपमा की दोस्ती में दरार
मालती देवी लीप के बाद देविका और अनुज को करीब लाने की कोशिश करेंगी! इसी वजह से अनुपमा की जिंदगी लीप के बाद काफी अलग दिखाई जाएगी!