YRKKH Big Twist: शो में इस शख्स ने की सुसाइड करने की कोशिश
TV Oct 19 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
मंजरी हुई अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के खिलाफ
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मंजरी, अक्षरा-अभिमन्यु की शादी रोकने के लिए अपने हाथ की नस काट लेती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिमन्यु करेगा अक्षरा से शादी
अब शो में दिखाया जाएगा कि मंजरी के नाटक के बाद अक्षरा, अभि से शादी नहीं करने की बात करेगी, लेकिन अभिमन्यु अक्षरा को चुनेगा और उससे शादी करने के बारे में कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
मंजरी ने की घर में तोड़फोड़
इसके बाद अभिमन्यु अपनी मां मंजिरी के पास जाएगा और कहेगा कि वो अक्षरा से शादी करना चाहता है और वो इस रिश्ते को निभा लेगा। अभिमन्यु के जाते ही मंजरी घर में तोड़फोड़ करने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभिमन्यु ने अक्षरा को लगाया गले
फिर अभिमन्यु गोयंका हाउस जाएगा और अक्षरा को गले लगाएगा और फिर उसे खाना खिलाएगा। इस दौरान अक्षरा उसे शादी न करने के बारे में समझाने की कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आरोही ने मंजिरी को सुनाई खरी खोटी
इस पर अभिमन्यु कहेगा कि मैं आखिरी बार बोल रहा हूं कि परसो हमारी शादी है। न तारीख बदलेगी और ना ही मेरा फैसला। दूसरी तरफ बिरला हाउस में आरोही मंजरी की अकल ठिकाने लगाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मंजिरी ने काटी हाथ की नस
आरोही, मंजिरी से कहेगी कि मुझे शर्म आती है कि आपने अक्षु और अभि की शादी रोकने के लिए अपने हाथ की नस काटी। ये सब आपका प्यार नहीं बल्कि जिद्द है।
Image credits: Social Media
Hindi
आरोही ने लगाए मंजिरी पर गंभीर आरोप
इसके बाद आरोही, मंजरी पर अभिमन्यु की लाइफ कंट्रोल करने का आरोप लगाएगी। इसके बाद दोनों की बहस होगी और आरोही रूही के साथ घर छोड़ने का फैसले ले लेती है।