Anupamaa की जिंदगी में आई नई मुसीबत, समर का सपना ऐसे पूरा करेगी डिंपी
TV Oct 18 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
समर की हुई मौत
'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो की कहानी समर की मौत के इर्द-गिर्द चल रही है। वहीं बेटे की मौके के बाद अनुपमा और वनराज का बुरा हाल हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
समर कर रहा था इस चीज की तैयारी
अब शो में दिखाया जाएगा कि समर के स्टूडेंट शाह हाउस आएंगे और बताएंगे कि समर उनके साथ मिलकर एक डांस कंपटीशन की तैयारी कर रहा था।
Image credits: Social Media
Hindi
समर का सपना रह गया अधूरा
ये बात सुनकर परिवार के सभी लोग इमोशनल हो जाएंगे और कहेंगे कि समर का यह सपना अधूरा रह जाएगा। इसके बाद डिंपल बड़ा फैसला लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
समर का सपना पूरा करेगी डिंपी
डिंपल कहेगी कि वो समर का सपना पूरा करेगी और बच्चों को डांस की तैयारी करवाएगी। ये बात बा को पसंद नहीं आएगी, जिस वजह से घर में खूब हंगामा मचा देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बा ने किया नया हंगामा
फिर परिवार के सभी लोग मिलकर बा को समझाने की कोशिश करेंगे, जिसके बाद वो डिंपी को हां बोलने पर मजबूर हो जाएंगी। वहीं रोमिल और मालती देवी के बीच बहस हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
पाखी नहीं बन पाएगी मां
वहीं पाखी, अनुपमा को बताएगी कि वो कभी मां नहीं बन सकती है। अनुपमा ये बात जानकर हैरान रह जाएगी, लेकिन वो अपनी बेटी का हौंसला बढ़ाएगी और नार्मली रिएक्ट करेगी।