Hindi

Anupamaa Written Update: इस वजह से अनु के साथ बुरा व्यवहार करेगा अनुज

Hindi

लीप के बाद ऐसा है अनुज-अनु का हाल

अनुपमा में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में लीप के बाद की कहानी को दिखाया जा रहा है। जहां अनुपमा वृद्धाश्रम में गुजारा कर रही है। वहीं अनुज कपाड़िया की याददाश्त चली गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज को इस हालत में पाएगी अनुपमा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज का आमना सामना होगा। अनुपमा आधी रात में अनुज को बेहोश पाएगी और उसे ठेले में बिठाकर आशा भवन लेकर आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा होगी इमोशनल

इसके बाद अनु आशा भवन में अनुज कपाड़िया की देखभाल करेगी और अनुज की यह हालत देखकर खूब रोएगी। हालांकि, अनुज को होश नहीं आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज से यह सवाल पूछेगी अनुपमा

फिर अनुपमा बेहोशी की हालत में अनुज से सवाल करेगी कि पिछले 6 महीने में ऐसा क्या हुआ। इसके बाद अनुज को होश आएगा और वो बाहर चला जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस लड़की को आशा समझ लेगा अनुज

इस दौरान अनुज को आशा नाम की एक बच्ची मिलेगी। ऐसे में अनुज उसे अपनी बेटी आध्या समझ लेता है। यह सब देखकर अनुपमा परेशान हो जाएगी और आध्या के बारे में जानना चाहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज बताएगा अनुपमा को यह सच्चाई

ऐसे में अनुपमा, अनुज के पास जाएगी, लेकिन वो उसे धक्का मार देगा। फिर आने वाले दिनों में अनुज, अनुपमा को बताएगा कि आध्या मर गई है, जिससे अनुपमा का बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media

BB OTT 3 Highlight: अरमान मलिक ने विशाल पांडे के साथ की यह घिनौनी हरकत

Anupamaa में फिर से आएगा लीप, होगी इन 2 एक्ट्रेसेस की एंट्री

Bigg Boss OTT 3 के विनर का नाम ऐसे हुआ लीक

GHKKPM Dhamakaa: शो में होगी इन 2 किरदारों की वापसी