Hindi

Anupamaa MAHA TWIST: शो में ऐसे होगी आध्या की एंट्री, आएगा तूफान

Hindi

अनुपमा कर रही अनुज की सेवा

अनुपमा में इन दिनों ढेर सारे ट्विस्ट आ रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज अपनी याददाश्त खो चुका है। ऐसे में अनुपमा उसकी सेवा करने में लगी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज कर रहा अनुपमा को परेशान

वहीं वनराज, अनुपमा को परेशान करने के लिए आशा भवन को बिकवाने में लगा हुआ है। अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, यशदीप को फोन करके आध्या का पता लगाने के लिए कहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या ऐसे आएगी वापस

इस दौरान अनुपमा को यशदीप से अंकुश और बरखा का नंबर मिल जाएगा, जिससे वो अनुज की हालत के बारे में पूछेगी। दूसरी तरफ आध्या की एक झलक दिखाई जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस जगह रहती है आध्या

ऐसे में आध्या अपने दोस्तों से कहेगी कि मेरा कोई घर नहीं है ना कोई मां-बाप। दरअसल आध्या की मौत नहीं हुई है, बल्कि वो हॉस्टल में रहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुपमा को आएगा गुस्सा

वहीं आने वाले दिनों में अनुपमा को पता चलेगा कि बरखा और अंकुश ने अनुज को बेटी की मौत का झूठ बोला था। ऐसे में अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पाखी चलेगी यह चाल

दूसरी तरफ जब सागर पानी का पाइप ठीक कर रहा होता है, तो पाखी, सागर पर मीनू को चोरी छुपे नहाते हुए देखने का इल्जाम लगाएगी। ऐसे में वनराज सागर को खूब मारेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स को जेल भेजेगा वनराज

वनराज को ऐसा करते देख अनुपमा, सागर को बचाने पहुंच जाएगी। वहीं वनराज, सागर को जेल भेजने का फैसला करेगा। हालांकि, मीनू सागर का सपोर्ट करेगी, जिससे वनराज भड़क जाएगा।

Image credits: Social Media

TV पर धमाकेदार होगा August, ऑन एयर होंगे यह 7 शोज, KBC का नाम भी शामिल

रोहित शेट्टी ही नहीं इन 6 स्टार्स से भी असीम रियाज ने की जमकर लड़ाई

जिसने दिखाई KKK14 में अपने पैसों की अकड़, जानें उसके पास है कितनी दौलत

मिलिए BBOTT 3 के टॉप 5 फाइनलिस्ट से, इनके बीच होगी फिनाले में टक्कर