Hindi

जिसने दिखाई KKK14 में अपने पैसों की अकड़, जानें उसके पास है कितनी दौलत

Hindi

रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी 14

रोहित शेट्टी का स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 14 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। वहीं, हाल ही में होस्ट से बद्तमीजी करने की वजह से कंटेस्टेंट असीम रियाज को शो से आउट कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

मेरे पास बहुत पैसा है- असीम रियाज

अभिषेक कुमार और अन्य प्रतियोगियों संग तीखी बहस के बाद अजीम रियाज ने कहा था-जितना पैसा तुम लोग मुझे दे रहे हो, मैं उससे तिगुना कमाता हूं। मेरे पास बहुत पैसा है।

Image credits: instagram
Hindi

जानते हैं असीम रियाज की दौलत के बारे में

रिपोर्ट्स की मानें तो असीम रियाज के पास अच्छी खासी दौलत है। वे 40-50 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। हर महीने वे 20 लाख रुपए कमाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

असीम रियाज की सालाना इनकम

असीम रियाज की सालाना इनकम की बात करें तो वो तकरीबन 1.50 करोड़ है। वे मॉडलिंग, एक्टिंग और ब्रांड एन्ड्रोसमेंट से तगड़ी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

असीम रियाज कार कलेक्शन

असीम रियाज के पास एक के बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एम स्पोर्ट्स कार, ऑडी Q7, जीप रूबिकॉन, महिंद्रा थार आदि हैं। इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है।

Image credits: instagram
Hindi

खतरों के खिलाड़ी 14 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो असीम रियाज खतरों के खिलाड़ी 14 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उन्हें हर वीक 15-20 लाख रुपए मिल रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे असीम रियाज

असीम रियाज बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। इस शो के वे रनरअप रहे थे और सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर बने थे।

Image credits: instagram
Hindi

असीम रियाज का वर्कफ्रंट

असीम रियाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। उन्होंने वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो में कैमियो किया था।

Image credits: instagram

मिलिए BBOTT 3 के टॉप 5 फाइनलिस्ट से, इनके बीच होगी फिनाले में टक्कर

आसिम रियाज-अभिषेक कुमार, जानिए कितनी है KKK14 के कंटेस्टेंट की नेटवर्थ

Spoiler Alert: फिनाले में ऐसे होगी Jhanak की बेइज्जती

Bigg Boss OTT 3 ने लगाई लंबी छलांग, इन 9 को पछाड़ OTT का नं. 1 शो बना!