Anupama करेगी वनराज की बोलती बंद, शाह निवास में अब आएगा बड़ा Twist
Hindi

Anupama करेगी वनराज की बोलती बंद, शाह निवास में अब आएगा बड़ा Twist

 Anupama का अपकमिंग एपिसोड काफी उथल पुथल वाला होने जा रहा है।
Hindi

Anupama का अपकमिंग एपिसोड काफी उथल पुथल वाला होने जा रहा है।

Image credits: instagram
शाह निवास में अनुपमा की एंट्री
Hindi

शाह निवास में अनुपमा की एंट्री

दरअसल रूपाली गांगुली ( अनुपमा ) की फ्लाइट भारत में लैंड करती है, इंडिया पहुंचकर वो शाह निवास पहुंचती है।

Image credits: instagram
अनुपमा को देख डिंपी हुई खुश
Hindi

अनुपमा को देख डिंपी हुई खुश

मां ( अनुपमा ) को शाह हाउस में एंट्री करता देखकर डिंपी खुशी से उसके गले लग जाती है। दोनों एक दूसरे को खूब लाड़ करते दिखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वनराज ने फैंका अनुपमा पर फूल

अनुपमा के गेट पर पहुंचते ही वनराज वहां पहुंच जाता है, आऱती करते हुए गुस्से से उसके मुंह पर फूल फेंकता है।

Image credits: instagram
Hindi

अनुपमा के मुंह में ठूंसी मिठाई

वनराज तंज कसते हुए कहता है "अनुपमा जोशी भारत का नाम रोशन करके आई हैं, इसपर मिठाई तो बनती है।" वो ज़बरदस्ती मिठाई मुंह में ठूंस देता है।

Image credits: instagram
Hindi

वनराज ने अनुपमा को चेताया

वनराज इस दौरान कहता है "इस देश में तो तुम्हें एंट्री तो मिल गई, लेकिन इस शादी में नहीं कभी नहीं मिलेगी ।"

Image credits: instagram
Hindi

वनराज को अनुपमा का जवाब

वनराज के तंज पर अनुपमा भी चुप नहीं रहती है, उसका जवाब वनराज को खामोश कर देता है।

Image credits: star plus
Hindi

अनुपमा ने की वनराज की बोलती बंद

"शुभ दिन पर कड़वी बात, मिस्टर शाह। ये बुरा वक्त भी गुजर जाएगा, वैसे ये किसी का सगा नहीं होता बिलकुल आपकी तरह।"

Image credits: instagram

Anupamaa Twist: अनुपमा-अनुज को दूर करने के लिए श्रुति ने चली यह चाल

लीक हुई Bigg Boss OTT 3 के 15 कंटेस्टेंट की लिस्ट

June 2024 में OTT पर धांसू रिलीज़, 10 वेब सीरीज, मूवी का इंतज़ार खत्म

जानिए एल्विश यादव के अलावा किन STAR को मिली है जान से मारने की धमकी