Anupama Spoiler: अनुपमा की इंसल्ट, वायरल वीडियो देख अनुज के उड़े होश
TV May 25 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में ट्विस्ट परट्विस्ट
टीवी की टीआरपी रिपोर्ट में अनुपमा 20 वें हफ्ते में टॉप रैंक मिली है। इसमें हर दिन नए ट्विस्ट जुड़ते जा रहे है। जिससे दर्शकों में सीरियल को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है।
Image credits: social media
Hindi
रेस्टारेंट पर होगा बवाल
अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में स्पाइस एंड चटनी रेस्तरां में फूड क्रिटिक रिव्यू करने के लिए आते हैं। जहां उन्हें एक आयटम में कॉकरोच मिलता है।
Image credits: instagram
Hindi
अनुपमा को लगता है बड़ा झटका
फूड क्रिटिक इससे हैरान रह जाता है, वह अनुपमा को दी गई सुपरशेफ की ट्राफी रिटर्न लेता है। इससे अनुपमा सन्न रह जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा की बेइज्जती का वीडियो हो जाता है वायरल
इसका एक वीडियो भी सामने आता है। जिसमें फूड क्रिटिक अनुपमा की इंसल्ट करता दिखता है। अनुज इस क्लिप को देखकर सरप्राइज हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
वीडियो देखकर उड़े अनुज के होश
वायरल वीडियो को देखकर अनुज घबरा जाता है । श्रुति और आध्या को छोड़कर वो अनुपमा तक पहुंचने की कोशिश करता दिखता है ।
Image credits: Social Media
Hindi
तोशु के लिए बढ़ी अनु की चिंता
इससे पहले सीरियल में देखने को मिलता है कि अनु ने अपने बेटे तोशू को स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट में बतौर वेटर जॉब दिलाती है।
Image credits: instagram
Hindi
अनु पर बढ़ी आध्या की नाराजगी
अनुपमा और अनुज ने इस बीच आध्या का बर्थडे सेलीब्रेट करने में व्यस्त हैं। वहीं आध्या को ये इंफर्मेशन मिलती हैं कि उसका जन्मदिन के लिए अनु ने तैयारी की है तो वो नाराज़ हो जाती है।
Image credits: Our own
Hindi
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।