टीवी शो 'श्रीमद रामायण' में उर्मिला यानी लक्ष्मण की पत्नी का रोल करने वाली एक्ट्रेस वैदेही नायर ने 12वीं कक्षा पार कर ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक्ट्रेस वैदेही नायर को 12वीं कक्षा में 88 फीसदी अंक मिले हैं। 12वीं बोर्ड में उन्हें ये अंक तब मिले हैं, जब वे दो-दो शोज की शूटिंग कर रही हैं।
वैदेही ने TOI को बताया कि वे दिन में 16-17 घंटे शूट करती हैं। इसके चलते उन्हें पढ़ाई के लिए बेहद कम समय ही मिल पाता था। उनके मुताबिक़, शूटिंग और पढ़ाई दोनों को मैनेज करना मुश्किल था।
बकौल वैदेही, "दूसरा चैलेंज था स्ट्रेस को मैनेज करना। लेकिन मुझे अपने स्ट्रक्चर्ड प्लान और परिवार और दोस्तों से मिले स्ट्रॉन्ग सपोर्ट सिस्टम से बेहद मदद मिली।"
वैदेही ने बताया कि परीक्षा से पहले उन्होंने 10-15 दिन का ब्रेक लिया, ताकि वे बोर्ड की तैयारी कर सकें। उनके मुताबिक़, परीक्षा के वक्त उनकी प्रोडक्शन टीम ने उन्हें खूब सपोर्ट किया।
वैदेही नायर के मुताबिक़, 88 प्रतिशत अंक आना बड़ा अचीवमेंट है। उनके मुताबिक़, उनके पैरेंट्स इससे बेहद खुश हैं और उनके और उनके प्रियजनों के लिए यह गर्व का सेटिस्फेक्शन का मोमेंट था।
वैदेही नायर ने कहा कि वे अपना ग्रैजुएशन फैशन डिजाइनिंग में करना चाहती हैं। फैशन हमेशा से उनका पैशन रहा है। वे फैशन वर्ल्ड में अपने फ्यूचर को लेकर एक्साइटेड हैं।
वैदेही 2 पौराणिक शो की शूटिंग कर रही हैं। इनमें से 'श्रीमद रामायण' में वे उर्मिला बनी हैं और 'शिव शक्ति : ताप त्याग तांडव' में प्रजापति दक्ष की बेटी देवी रोहिणी का रोल कर रही हैं।