TV

'इमली' शो का यह एक्टर करने वाला है GHKPM के Shakti Arora को रिप्लेस

Image credits: Social Media

शक्ति अरोड़ा छोड़ने वाले हैं शो

गुम है किसी के प्यार में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल अफवाह उड़ रही है कि शो में लीड रोल निभाने वाले शक्ति अरोड़ा इस शो को छोड़ने वाले हैं।

Image credits: Social Media

लोग लगा रहे यह अटकलें

ऐसे में फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि शो में शक्ति की जगह कौन लेगा? पहले कहा जा रहा था कि अभिषेक निगम शो में लीड के तौर पर नजर आएंगे, लेकिन अभिषेक ने अफवाहों का खंडन कर दिया।

Image credits: Social Media

YRKKH के इस एक्टर को किया गया अप्रोच

फिर खबरें आईं कि हर्षद चोपड़ा लीड रोल निभाएंगे। हालांकि, हर्षद ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि क्या वो वास्तव में शक्ति की जगह ले रहे हैं या नहीं।

Image credits: Social Media

मेकर्स ने इस एक्टर से किया संपर्क

अब, हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स ने शक्ति की जगह लेने के लिए एक और अभिनेता से संपर्क किया है, जिसका नाम ज़ोहैब सिद्दीकी है।

Image credits: Social Media

क्या होगा खास?

हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि शो के लिए हर्षद चोपड़ा से आएंगे या नहीं, लेकिन यह कहा गया है कि निर्माताओं ने वास्तव में जोहैब सिद्दीकी से संपर्क किया था।

Image credits: Social Media

GHKKPM में नहीं आएगा लीप

वहीं अब निर्माता लीप लेने की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं, क्योंकि लीप की खबर सुनने के बाद से लोग शो के मेकर्स की आलोचना करने लगे थे। इस वजह से यह प्लान कैंसिंल हो गया।

Image credits: Social Media