YRKKH में सबसे बड़ा Twist, अरमान, रूही की शादी में अभीरा की एंट्री
TV May 24 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
YRKKH बना दर्शकों का फेवरेट
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) में गर्विता साधवानी, रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला दर्शकों को बांधे हुए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है अभीरा और अरमान का डिवोर्स हो चुका है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान को रास नहीं आ रही दूसरी शादी
अरमान की दूसरी शादी की ज़ोर शोर से तैयारियां चल रही हैं । हालांकि वो इसमें उसकी बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान का फिर होगा अभीरा से सामना
अरमान अपनी फैमिली की खुशी के लिए दूसरी शादी के लिए राज़ी हो गया है। हालांकि इसमें अभीरा की भी एंट्री होने जा रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा की होगी पोद्दार हाउस में एंट्री
दरअसल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट प्रोमो से ये बात समझ आती है कि अभीरा एक बार फिर पोद्दार हाउस पहुंचती हैं। दरअसल वो अरमान और रूही की वेडिंग प्लानर हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
वेडिंग कंपनी ज्वाइन करते ही अग्निपरीक्षा
ये रिश्ता क्या कहलाता है अरमान से अलग होकर अभीरा एक वेडिंग प्लानर कंपनी ज्वाइन कर लेती है। इसके बाद अरमान और रूही की शादी उसका पहला असाइनमेंट है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान की दूसरी शादी में अभीरा का डांस
कई पोर्टल में तो दावा किया जा रहा है कि अभीरा वेडिंग प्लानर के तौर पर अरमान और रूही की शादी में डांस परफॉरमेंस देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सीरियल मेकर की नहीं किया कंफर्मेशन
क्या वाकई अभीरा की अरमान औऱ रूही की शादी में एंट्री होगी, इसके बारे में मेकर्स की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं की गई है।