Anupamaa MAHA TWIST: इस शख्स ने किया अनु का करियर बर्बाद
TV May 24 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से अनुपमा ने तोषू को सुनाई खरी खोटी
अनुपमा में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा रेस्टोरेंट में आए फूड ब्लॉगर को खुश करने में लगी हुई है और इस वजह से वो अपने बेटे को भी खरी खोटी सुना देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज करेगा अनुपमा को वीडियो कॉल
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनु को रेस्टोरेंट में अनुज का फोन आएगा। अनुज उसे बताएगा कि आध्या की बर्थडे पार्टी बाहर रेस्टोरेंट में हो रही है और फिर वो उसे कैक कटिंग का मोमेंट दिखाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा के खाने में निकला कॉकरोच
वहीं तोषू, अनुपमा की सिग्नेचर डिश उंधूयो बिरयानी जबरदस्ती फूड ब्लॉगर को खिलाएगा। ये चीज अनुपमा देख लेगी। इसी मौके पर डिश में कॉकरोच देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अनुपमा की बेइज्जती
इसके बाद खूब तमाशा होगा और फूड ब्लॉगर अनुपमा की जमकर बेइज्जती करेगी। इसके बाद वो उसे बर्बाद करने की धमकी देगा। वहां मौजूद लोग जमकर हंगामा करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा का यह वीडियो होगा वायरल
वहीं, इस मौके पर अनुपमा के होश उड़ जाएंगे। यशदीप और बिजी दोनों को ही मन ही मन कुछ गलत होने का महसूस होगा। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज देगा अनुपमा का साथ
इस बारे में अनुज को भी पता चल जाएगा। अनुज, आध्या की बर्थडे छोड़कर अनुपमा के पास जाएगा और वहां पर वो अनुपमा को संभालेगा और उसे समझाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स देगा अनुपमा को धमकी
इसके बाद वो फूड ब्लॉगर को भी समझाएगा कि अनुपमा की कोई गलती नहीं है। अनुपमा भी उनसे एक मौका मांगती है। वहीं फूड क्रिटिक इस चीज की रिपोर्ट बनाने की धमकी देकर चली जाती है।