TV

इस शख्स के खिलाफ FIR करेगी सवि, GHKKPM का बड़ा TWIST

Image credits: Social Media

यह शख्स ले रहा सवि के खिलाफ एक्शन

गुम है किसी के प्यार में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि दुकान में आग लगने की वजह से दुकान का मालिक सवि के खिलाफ एक्शन ले रहा है।

Image credits: Social Media

दुकान में मिलेगी यह चीजें

इस दौरान जांच में सवि की दुकान से सिगरेट के टुकड़े और पेट्रोल मिलेंगे। ऐसे में जांच अफसर सवि के खिलाफ केस करने की बात कहकर चला जाएगा।

Image credits: Social Media

सवि को समझ आएगी यह चीज

दुकानवाला भी सवि पर गुस्सा करेगा और कहेगा कि वो सारा खर्च सवि से वसूल करेगा। अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि समझ जाएगी कि दुकान में आग किसी साजिश की वजह से लगी थी।

Image credits: Social Media

सवि लगाएगी इस शख्स को फटकार

सवि राव साहब के जाकर कहेगी कि उसे पता है कि आग उसने लगवाई है। सवि कहेगी कि वो इतना नीचे कैसे गिर सकते हैं। क्वेश्चन पेपर लीक में भी राव साहब ने उसे फंसाया था, वह सब जानती है।

Image credits: Social Media

सवि ऐसे बनाएगी सबूत

फिर सवि, राव साहब को उकसाकर सब कुछ उगलवा लेगी। राव साहब कहेंगे कि सवि की वजह से मेडिकल विंग का सपना टूटा, वो इस बात का बदला ले रहा था।

Image credits: Social Media

इस वजह से रीवा होगी इमोशनल

दूसरी तरफ अन्वी, ईशान से आकर सवि के बारे में बात करेगी और उससे पूछेगी कि वो अपनी फीलिंग्स क्यों छिपा रहा है। रीवा अक्का साहब के सामने बैठकर रोएगी कि पता नहीं सगाई होगी भी या नहीं।

Image credits: Social Media

अक्का साहब ऐसे करेंगी रीवा की मदद

रीवा कहेगी कि उसे डर लगता है। अक्का साहब कहेंगी कि इस बार उसकी शादी ईशान से जरूर होगी, ये सुरेखा का वादा है। कहेगी कि ईशान सवि पर तरस खाकर उसकी मदद करता है।

Image credits: Social Media

सवि करेगी पुलिस में शिकायत

वहीं सवि पुलिस स्टेशन में जाकर यशवंत के खिलाफ शिकायत करवाने की कोशिश करेंगी। पुलिस उसका मजाक उड़ाएगी और कहेगी कि कोई सबूत नहीं है तो वह कंप्लेंट नहीं लिखेगा।

Image credits: Social Media