TRP Report : Anupama को किसने दी टक्कर, इस NO पर खिसका YRKKH
TV May 23 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
टॉप लिस्ट पर ये पॉप्युलर शो
टीवी सीरियल की टीआरपी रिपोर्ट ( 20 वां वीक) रिलीज़ कर दी गई है। टॉप 5 में गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है, झनक, उड़ने की आशा जैसे पॉप्युलर शो शामिल हैं ।
Image credits: Social Media
Hindi
TRP लिस्ट में Anupama नंबर 1
TRP लिस्ट में राजन शाही, रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के Anupama ने टॉप रैंक हासिल की है। अनुपमा को साल के 20 वे हफ्ते में 2.3 की रेटिंग मिली है।
Image credits: Social Media
Hindi
Jhanak
हिबा नवाब और कृषाल आहूजा के लीड रोल वाले झनक को 20 वें हफ्ते 2.0 की टीआरपी रेटिंग मिली है। ये सीरियल लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
Image credits: instagram
Hindi
Yeh rishta kya kehlata hai
ये रिश्ता क्या कहलाता है में भीरा अरमान और रूही का प्रेम त्रिकोण दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसे भी 2.0 की टीआरपी रेटिंग दी गई है ।
Image credits: Social Media
Hindi
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
गुम है किसी के प्यार में लीप की बातें की जा रही हैं । शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस की भी खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। इस सीरियल को भी 2.0 की रेटिंग दी गई है ।
Image credits: instagram
Hindi
पांचवें नंबर पर Udane Ki Aasha
उड़ने की आशा भी धीरे-धीरे टॉप की तरफ बढ़ रहा है। कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर इस सीरियर को 20 वें हफ्ते 1.6 की टीआरपी रेटिंग मिली है।