TV

YRKKH Spoiler Alert: इस लड़की से होगी अरमान की सगाई

Image credits: Social Media

अरमान-अभीरा का हुआ तलाक

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा का तलाक हो गया है, जिसके बाद कावेरी पोद्दार रूही-अरमान की शादी करवाने जा रही हैं।

Image credits: Social Media

कावेरी करेगी यह अनाउंसमेंट

अब शो में दिखाया जाएगा कि रूही अपने बी नानू और बड़ी मां की वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी रखती है जिसे अभीरा दूर खड़ी होकर देखती है। इसके बाद कावेरी पोद्दार एक बड़ी अनाउंसमेंट करती है।

Image credits: Social Media

इस वजह से मनीष गोयनका को आया गुस्सा

दादी सा अरमान-रूही की सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए दोनों की अंगूठियां आगे कर देती है, लेकिन मनीष गोयनका इसके लिए साफ इनकार कर देते हैं और गुस्से में चले जाते हैं।

Image credits: Social Media

इस वजह से अभीरा हुई दुखी

इस दौरान वहां मौजूद अभीरा भी अरमान-रूही की सगाई की बात दुखी हो जाती है। ऐसे में मनीष गोयनका उसके पास जाते हैं। इतने में अरमान उनके पास आ जाता है।

Image credits: Social Media

अरमान लेगा इससे शादी करने का फैसला

ऐसे में अरमान, रूही से शादी करने का फैसला लेता है। अरमान की बातें अभीरा का दिल तोड़ने का काम करती हैं। इसके बाद अभीरा वहां से जाने लगती है।

Image credits: Social Media

अभीरा देगी मनीष का साथ

तभी मनीष गोयनका के पैरों में लग जाती है और फिर वो उन्हें पार्टी में छोड़कर आती है। यहां पर मनीष गोयनका रूही और अरमान की सगाई के लिए मंजूरी दे देता है।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास

ये सुनकर अभीरा हैरान हो जाती है और वहां से चली जाती है। अब देखना खास होगा कि क्या वाकई अरमान और रूही की शादी होगी या नहीं।

Image credits: Social Media