Hindi

एकता कपूर की 'नागिन' बन फूटी इन 7 हसीनाओं की किस्मत, 4 अभी तक बेरोजगार

Hindi

1. सुरभि चंदना

नागिन 5 में सुरभि चंदना लीड रोल में थीं। वैसे, शो को काफी पसंद किया गया लेकिन सोशल मीडिया पर सुरभि को ट्रोल किया गया और शो बंद हो गया था। सुरभि के पास कोई काम नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

2. रश्मि देसाई

नागिन 4 की TRP बढ़ाने के लिए रश्मि देसाई की शो में एंट्री हुई थी।  उम्मीद थी कि उनके आने से शो को फायदा मिलेगा, लेकिन फ्लॉप हो गया। रश्मि के पास लंबे समय से काम नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

3. निया शर्मा

निया शर्मा को नागिन के रूप में देखकर फैंस बहुत भड़क गए थे। निया नागिन 4 में दिखी थीं, जो बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। अब निया सुहागन चुड़ैल में नजर आने वाली है।

Image credits: instagram
Hindi

4. जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन नागिन 4 में नजर आई थीं। लेकिन शो में जैस्मिन को देख दर्शक जल्दी ही बोर हो गए। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। जैस्मिन भी इन दिनों फ्री है।

Image credits: instagram
Hindi

5. महक चहल

नागिन 6 में महक चहल निगेटिव रोल में दिखीं थी। शो में तेजस्वी प्रकाश भी थी, लेकिन महक की एक्टिंग किसी को पसंद नहीं आई। फिलहाल उनके पास भी कोई काम नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

6. पवित्रा पुनिया

पवित्रा पुनिया भी नागिन शो का हिस्सा रह चुकी है। हालांकि, शो से पवित्रा को खास फायदा नहीं हुआ। फिलहाल पवित्रा के पास भी कोई काम नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

7. कृष्णा मुखर्जी

नागिन 5 के बाद एक नया शो आाय था जिसमें कृष्णा मुखर्जी थीं। फैंस को इस शो की कहानी समझ नहीं आई और इसे बंद करना पड़ा। कृष्णा मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एकता कपूर का नागिन 7

एकता कपूर के सीरियल नागिन के 7वें सीजन का सभी इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल मेकर्स ने शो को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

Image credits: instagram

Amitabh Bachchan के डुप्लीकेट का निधन,Bhabiji Ghar Par Hainसे हुए फेमस

जानिए कौन थे Khatron Ke Khiladi के 1 से 13 सीजन तक के विनर्स

करोड़ों में बन रही साउथ की फिल्में, प्रभास की मूवी का बजट करेगा हैरान

91 CR की मालकिन, ये है Khatron Ke Khiladi 14 की सबसे रईस कंटस्टेंट