TV

91 CR की मालकिन, ये है Khatron Ke Khiladi 14 की सबसे रईस कंटस्टेंट

Image credits: Sumona Chakravarti instagram

Khatron Ke Khiladi का नया सीज़न जल्द होगा स्टार्ट

रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) का शो खतरों के खिलाड़ी ( Khatron Ke Khiladi ) का 14 वां सीज़न की शूटिंग शुरु होने जा रही है ।

Image credits: instagram

रोहित शेट्टी टीम के साथ पहुंचे रोमानिया

Khatron Ke Khiladi 14 के 12 कंटस्टेंट रोमानिया पहुंच गए हैं। इस सीज़न की शूटिंग बेहद खूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है

Image credits: Social Media

KKK14 में कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती भी पार्टीसिपेट कर रही हैं

Image credits: Instagram@sumonachakravarti

चाइल्ड आर्टिस्ट से की बॉलीवुड में एंट्री

सुमोना चक्रवर्ती ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे आमिर खान और मनीषा कोइराला-स्टारर मन मूवी के कुछ सीन में नज़र आई थीं।

Image credits: our own

"कसम से" सीरियल से की टीवी इंडस्ट्री में एंट्री

"कसम से" सीरियल में  सुमोना चक्रवर्ती लीड रोल में दिखाई दीं थीं। 

Image credits: Instagram@sumonachakravarti

बड़े अच्छे लगते हैं शो के जरिए हुईं पॉप्युलर

सुमोना चक्रवर्ती बड़े अच्छे लगते हैं शो के जरिए घर-घर में पॉप्युलर हो गईं थीं। 

Image credits: our own

बर्फी मूवी में नज़र आईं सुमोना चक्रवर्ती

रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज स्टारर बर्फी मूवी में भी सुमोना का अहम रोल था।

Image credits: our own

सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज़ की किक मूवी में भी सुमोना दिखाई दीं थीं।

Image credits: Instagram

कप्पू शर्मा की वाइफ बनीं सुमोना चक्रवर्ती

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में सुमोना चक्रवती ने कपिल शर्मा की वाइफ का किरदार निभाया था। उनकी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

Image credits: Instagram

अब सुमोना लेंगी खतरा मोल

सुमोना सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक वह 91 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ शो की सबसे अमीर प्रतियोगी कंटस्टेंट हैं।

Image credits: Instagram