TV

TWIST: यह शख्स लेगा Anupamaa से बदला

Image credits: Social Media

इस वजह से अनुपमा है काफी खुश

अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, यशदीप के रेस्टोरेंट की को-पार्टनर बन गई है, जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

Image credits: Social Media

अनुपमा को इस शख्स ने की जॉब ऑफर

अब शो में दिखाया जाएगा कि सुपरस्टार शेफ जीतने के बाद अनुपमा को एक और रेस्टोरेंट से जॉब ऑफर होगी, लेकिन गुलाटी के घमंडी रवैये को अनुपमा बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी।

Image credits: Social Media

यह शख्स उड़ाएगा अनुपमा का मजाक

अनुपमा कहेगी कि वो जिंदगी में कई बार गिरी है, लेकिन हिम्मत जुटाकर वापस उठी है। ऐसे में गुलाटी उनकी बात का मजाक उड़ाएगा और गुस्से से चला जाएगा। फिर बदला लेने की प्लानिंग करता है।

Image credits: Social Media

अनुपमा मनाएगी आध्या का बर्थडे

वहीं अनुपमा अपनी बेटी आध्या का बर्थडे धूमधाम से मनाने की तैयारी करेगी। वो अनुज के साथ मिलकर घर को सजाएगी। इसके साथ ही वो अपने हाथों से केक भी बनाएगी।

Image credits: Social Media

अनुज ने छुपाई अनुपमा से यह बात

इसके बाद अनुज, अनुपमा को बताएगा कि आध्या उन्हें यहां नहीं देखना चाहती, लेकिन अनुपमा की खुशी देखकर चुप हो जाता है।

Image credits: Social Media

कैसा होगा आध्या का रिएक्शन

अगली सुबह, अनुपमा सो रही आध्या की तस्वीर लेकर उसे जन्मदिन की बधाई देगी और जल्दी वहां से निकल जाएगी। अब देखना खास होगा कि क्या आध्या अनुपमा को देखकर खुश होगी या नहीं।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास?

दूसरी ओर भारत में काव्या को शक होगा कि वनराज उससे कुछ छिपा रहा है। वहीं टिटू के दोस्त का वनराज को फोन आएगा और वो कोई नई जानकारी देगा, जिससे वनराज खुश हो जाएगा।

Image credits: Social Media