इस ट्विस्ट से खत्म होगा GHKPM से ईशान का कैरेक्टर, मेकर्स का माइंड गेम
TV May 22 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आ रही है। नई जानकारी से फैन्स झटका लग सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
शो से बाहर होगा ईशान का किरदार
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स ने आखिरकार ईशान को शो से बाहर करने का एक सही तरीका ढूंढ लिया है।
Image credits: instagram
Hindi
गुम है किसी के प्यार में को लेकर अफवाहें
गुम है किसी के प्यार में को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि शो 10-12 साल का लीप लेने वाला है।
Image credits: instagram
Hindi
इस तरह शो से आउट होगा ईशान
फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें तो अफवाहें जोरों पर हैं कि शक्ति अरोड़ा का किरदार ईशान अंततः मर जाएगा, जिससे उनके कैरेक्टर को शो से बाहर निकालने मौका मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
GHKPM मेकर्स के पास 2 ऑप्शन्स
GHKPM के मेकर्स के पास 2 ऑप्शन हैं ईशान के रोल को खत्म करने के लिए। या तो ईशान और उसका परिवार सवि की जिंदगी से गायब होगा या ईशान की मौत होगी।
Image credits: instagram
Hindi
क्या करेंगे GHKPM के मेकर्स
गुम है किसी के प्यार में शो के मेकर्स के पास दो तरीके है। ये देखने दिलचस्प होगा कि आखिर मेकर्स ईशान के कैरेक्टर को कैसे खत्म करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्या बोले शक्ति अरोड़ा
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में शक्ति अरोड़ा ने कहा चैनल और शो के मेकर्स जो भी फैसला लेंगे उसके लिए वे तैयार हैं। उन्होंने कहा- फैन्स उन्हें ज्यादा देर स्क्रीन से दूर नहीं देखेंगे।