Hindi

YRKKH में यह शख्स करेगा अभीरा के करियर को बर्बाद, आएगा नया Twist

Hindi

इस वजह से है अभीरा का बुरा हाल

ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि कावेरी पोद्दार, अरमान और रूही की शादी करवा रही हैं, जिससे अभीरा का बुरा हाल हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा की चली जाएगी नौकरी

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान को पता चल जाएगा कि अभीरा की नौकरी चली गई है। वहीं अभीरा इंटरव्यू के लिए जाएगी। वहां पर उसका पूरा इंटरव्यू सही होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा को नहीं मिलेगी जॉब

ऐसे में अरमान अपने ऑफिस में अभीरा को जॉब देने की बात करेगा, लेकिन अरमान के फूफा जी की वजह से अभीरा को जॉब नहीं मिलेगी और ये बात अभीरा को पता चल जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस शख्स से होगी अभीरा की बहस

ऐसे में दोनों के बीच काफी बहस होगी। अभीरा फूफा सा को चेतावनी देगी कि वो इसी शहर में जॉब करेगी और उससे भी बड़ी वकील बनेगी। ये सुनकर संजय भड़क जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को मिलेगा यह ऑफर

अभीरा को उसकी एक फ्रेंड के जरिए नई इंटर्नशिप का ऑफर मिलेगा। इसके लिए अभीरा को उस होटल में बुलाया जाएगा, जहां बी नानू की एनिवर्सरी पार्टी चल रही होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से मनीष को आएगा गुस्सा

पार्टी में सभी लोग काफी मस्ती करेंगे। कावेरी पोद्दार फिर से अरमान-रूही की शादी की बात करेगी, जिस पर मनीष गोयनका भड़क जाएंगे। इस मौके पर पार्टी में अभीरा भी पहुंच जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में वहां पर मनीष गोयनका आ जाएंगे और अभीरा से बात करेंगे। वो कहेंगे कि अभीरा को अरमान और रूही को साथ देखकर काफी दुख होता है।

Image credits: Social Media

उस भयानक और खौफनाक मंजर को याद कर आज भी कांप जाती है 'बालिका वधू'

Anupamaa Maha Twist: अनु का करियर ऐसे होगा बर्बाद

करोड़ों के मालिक है KKK 14 के 10 कंटेस्टेंट, TOP लिस्ट में NO.1 पर ये

YRKKH में हो रही Shivangi Joshi की वापसी? Rajan Shahi ने शेयर कीPics