YRKKH में हो रही Shivangi Joshi की वापसी? Rajan Shahi ने शेयर कीPics
TV May 21 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:our own
Hindi
Shivangi Joshi ने घर-घर में बनाई पहचान
ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH) में शिवांगी जोशी ( Shivangi Joshi ) और मोहसिन खान (कार्तिक) के किरदार घर- घर में पॉप्युलर हो गए थे।
Image credits: our own
Hindi
शिवांगी जोशी की वापसी का इंतज़ार
ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी का सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन फैंस प्रोड्यूसर राजन शाही के प्रोजेक्ट में एक्ट्रेस की रिएंट्री का इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: our own
Hindi
अफवाहों पर शिवांगी जोशी ने किया रिएक्ट
राजन शाही और मोहसिन के साथ फिर से काम करने को लेकर शिवांगी जोशी भी बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि YRKKH की टीम के साथ काम करना बेहद कमाल की बात होगी।
Image credits: our own
Hindi
शिवांगी जोशी ने वापसी की खबरों पर जताया आश्चर्य
शिवांगी जोशी ने कहा कि राजन सर, डीकेपी तो मेरे लिए फैमिली जैसा है । यदि YRKKH में वापसी होगी तो यह बहुत अच्छा होगा।
Image credits: our own
Hindi
YRKKH मेकर ने शेयर की कार्तिक - नायरा की तस्वीर
Director Kut Productions के ऑनर राजन शाही ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर YRKKH से मोहसिन और शिवांगी की एक तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद शिवांगी के शो में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
शिवांगी जोशी ने नहीं किया कंफर्मेशन
वहीं YRKKH में अपनी की वापसी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए शिवांगी ने कहा था कि “जब होगा तो आपको पता चल जाएगा।”हालांकि उन्होंने ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं होने की बात कही है।