YRKKH की Ashnoor Kaur की Showbiz में वापसी, SF Season 3 में आएंगी नज़र
TV May 21 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
टीनऐज के इमोशन और चैंलेज पर बेस्ड है स्कूल फ्रेंड्स
YRKKH की Ashnoor Kaur स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 के जरिए टीवी स्क्रीन पर वापसी करेंगी। ये शो टीनएज बच्चों के इमोशन और उनके सामने आने वाली चैंलेजस को दिखाता है
Image credits: Instagram
Hindi
amazon mini देख पाएंगे स्कूल सीज़न 3
अमेज़ॅन मिनी पर स्कूल फ्रेंड्स एक स्लाइस-ऑफ़-लाइफ शो है जो 5 टीनऐज बच्चों की लाइफ पर बेस्ड है।
Image credits: Instagram
Hindi
अशनूर कौर की स्कूल फ्रेंड्स में एंट्री
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अशनूर कौर भी स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 में एंट्री करने जा रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्कूल फ्रेंड्स है दर्शकों का बेहद पसंदीदा सीरियल
स्कूल फ्रेंड्स के बीते दो सीज़न बेहद सफल रहे हैं । इसके नेक्सट इंस्टालमेंट में Ashnoor Kaur भी एंट्री करने जा रही हैं ।
Image credits: Instagram
Hindi
अशनूर कौर के लिए पसंदीदा सब्जेक्ट
अशनूर कौर ने कंफर्मेशन करते हुए बताया कि स्कूल फ्रेंड्स सबसे मजेदार सेटों में से एक है। हमने काफी पहले इसकी शूटिंग शुरु कर दी थी। हम इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
Ashnoor Kaur के सुपरहिट शो
अश्नूर कौर को ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और पटियाला बेब्स के लिए जाना जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 के स्टारकास्ट
स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 में अशनूर कौर के अलावा अलीशा परवीन, नविका कोटिया और मानव सोनेजी जैसे बेहद पॉप्युलर कलाकार हैं।