Hindi

TV पर बार-बार क्यों आती है 'सूर्यवंशम', जानिए और कितने साल झेलनी पड़ेगी

Hindi

टीवी पर सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म

अमिताभ बच्चन स्टारर 'सूर्यवंशम' संभवतः टीवी पर सबसे ज्यादा दिखाई और देखी गई फिल्म है। फिल्म को 25 साल हो गए हैं और आज भी इसे हर-दूसरे दिन सेट मैक्स पर देखा जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब रिलीज हुई थी सूर्यवंशम?

सूर्यवंशम 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन तेलुगु सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर ई वी. वी. सत्यनारायण ने किया था और अमिताभ बच्चन ने इसमें मुख्य और दोहरी भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सूर्यवंशम की लीड हीरोइन कौन थी?

सूर्यवंशम में लीड रोल साउथ इंडियन एक्ट्रेस सौंदर्या ने निभाया था। वे हीरा ठाकुर (अमिताभ बच्चन) की पत्नी राधा के रोल में दिखी थीं। दुर्भाग्य से अब वे हमारे बीच नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने में बनी थी सूर्यवंशम और कितनी थी इसकी कमाई?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'सूर्यवंशम' का निर्माण करीब 7 कोड रुपए में हुआ था और दुनियाभर से इस फिल्म ने तकरीबन 6.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। यानी यह बजट भी नहीं निकाल पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

टीवी पर बार-बार क्यों दिखाई जाती है 'सूर्यवंशम'

जिस साल 'सूर्यवंशम' रिलीज हुई थी, उसी साल मूवी चैनल सेट मैक्स भी लॉन्च हुआ था। सेट मैक्स ने इस फिल्म के राइट्स 100 साल के लिए खरीद लिए थे। इसीलिए चैनल इसे बार-बार चलाता रहता है।

Image credits: Social Media
Hindi

बार-बार कब तक देखनी पड़ेगी 'सूर्यवंशम'

अगर कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से देखें तो सेट मैक्स को 'सूर्यवंशम' दिखाते हुए 25 साल हो गए हैं। यानी कि अभी 75 साल तक और यह फिल्म इस चैनल के द्वारा बार-बार दिखाई जा सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

'सूर्यवंशम' देख कर परेशान होने लगे हैं लोग

'सूर्यवंशम' का प्रसारण बार-बार देखकर लोग परेशान होने लगे हैं। 2023 में तो एक दर्शक ने चैनल को लेटर लिखकर यह दावा तक किया था कि इस फिल्म का असर उसकी मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा है।

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler Alert: वनराज को पता चली टीटू की यह सच्चाई

GHKPM में Twist पर ट्विस्ट, Shakti Arora को रिप्लेस करेगा ये एक्टर

जानिए TV की कौन सी लीड हीरोइन ने वैंप बनकर जीता लोगों का दिल

YRKKH Upcoming Twist: अरमान की दूसरी शादी में आएंगी यह मुसीबतें