YRKKH Upcoming Twist: अरमान की दूसरी शादी में आएंगी यह मुसीबतें
TV May 20 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अरमान की हो रही दूसरी शादी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में अरमान और अभीरा के तलाक का ट्रैक दिखाया जा रहा है। वहीं रूही की अरमान के साथ शादी की तैयारी चल रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से घर छोड़कर चली जाएगी अभीरा
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, रूही से शादी करने के लिए हां बोल देगा और ये बात अभीरा भी सुन लेगी। ऐसे में अभीरा पोद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स नहीं होगा अरमान-रूही की शादी से खुश
वहीं सभी लोग अरमान और रूही की शादी से काफी खुश होंगे। हालांकि रूही का नाना मनीष गोयनका इस शादी के लिए तैयार नहीं होगा। इस मौके पर मनीष-कावेरी के बीच भयंकर बहस होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से खूब इमोशनल होगी अभीरा
दूसरी तरफ अभीरा नया ठिकाना देख लेगी। हालांकि, अभीरा का मकान मालिक उसे गलत नियत से देखेगा। इसके बाद अभीरा अपने रूम का दरवाजा बंद करके खूब रोएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा की हालत होगी खराब
इसके बाद अभीरा दादी सा से मिली चैक बुक फाड़ने की कोशिश करेगी। फिर अभीरा जमीन पर लेट जाएगी और बेसुध हालत में रोती रहे है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अब देखना खास होगा कि क्या वाकई में अरमान और रूही की शादी हो पाएगी या नहीं। वहीं क्या वाकई अरमान और अभीरा का तलाक हो जाएगा या नहीं।