Hindi

YRKKH Upcoming Twist: अरमान की दूसरी शादी में आएंगी यह मुसीबतें

Hindi

अरमान की हो रही दूसरी शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में अरमान और अभीरा के तलाक का ट्रैक दिखाया जा रहा है। वहीं रूही की अरमान के साथ शादी की तैयारी चल रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से घर छोड़कर चली जाएगी अभीरा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, रूही से शादी करने के लिए हां बोल देगा और ये बात अभीरा भी सुन लेगी। ऐसे में अभीरा पोद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स नहीं होगा अरमान-रूही की शादी से खुश

वहीं सभी लोग अरमान और रूही की शादी से काफी खुश होंगे। हालांकि रूही का नाना मनीष गोयनका इस शादी के लिए तैयार नहीं होगा। इस मौके पर मनीष-कावेरी के बीच भयंकर बहस होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से खूब इमोशनल होगी अभीरा

दूसरी तरफ अभीरा नया ठिकाना देख लेगी। हालांकि, अभीरा का मकान मालिक उसे गलत नियत से देखेगा। इसके बाद अभीरा अपने रूम का दरवाजा बंद करके खूब रोएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा की हालत होगी खराब

इसके बाद अभीरा दादी सा से मिली चैक बुक फाड़ने की कोशिश करेगी। फिर अभीरा जमीन पर लेट जाएगी और बेसुध हालत में रोती रहे है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अब देखना खास होगा कि क्या वाकई में अरमान और रूही की शादी हो पाएगी या नहीं। वहीं क्या वाकई अरमान और अभीरा का तलाक हो जाएगा या नहीं।

Image credits: Social Media

यह 8 हसीनाएं हुईं TV की दुनिया से गायब, आखिरी नाम करेगा हैरान

Anupamaa के 3 TWIST: इस वजह से अनु के रेस्टोरेंट पर चलेंगे पत्थर

'Bigg Boss OTT 3' से सलमान खान Out, अब यह एक्टर करेगा होस्ट!

Neha Malik ने Black Nighty में दिए किलर पोज,Bedroom से शेयर की ऐसीPics