Hindi

जानिए TV की कौन सी लीड हीरोइन ने वैंप बनकर जीता लोगों का दिल

Hindi

जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने भी कई शोज में विलेन का रोल निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

निया शर्मा

निया शर्मा कई शोज में लीड रोल में दिखाई दी हैं। हालांकि, वो अब विलेन बनकर डारने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी ने ये हैं मोहब्बतें में विलेन के रोल में नजर आई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान

हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल में नजर आती थीं। इस शो को छोड़ने के बाद उन्होंने कई शोज में विलेन का रोल निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने अपने डेब्यू शो में ही विलेन बनकर सबका दिल जीत लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अदा खान

अदा खान ने कई शोज में वैंप का रोल निभाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रीजिता डे

श्रीजिता डे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने कई शोज में वैंप का रोल निभाया है।

Image credits: Social Media

YRKKH Upcoming Twist: अरमान की दूसरी शादी में आएंगी यह मुसीबतें

यह 8 हसीनाएं हुईं TV की दुनिया से गायब, आखिरी नाम करेगा हैरान

Anupamaa के 3 TWIST: इस वजह से अनु के रेस्टोरेंट पर चलेंगे पत्थर

'Bigg Boss OTT 3' से सलमान खान Out, अब यह एक्टर करेगा होस्ट!