TV

GHKPM में Twist पर ट्विस्ट, Shakti Arora को रिप्लेस करेगा ये एक्टर

Image credits: instagram

GHKPM की बड़ी टीआरपी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को बड़ी संख्या में दर्शक पसंद करते हैं। डेली सोप की ज़बरदस्त टीआरपी है।

Image credits: instagram

GHKPM में सवि और ईशान की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट है ।

Image credits: instagram

सीरियल में लीप की तैयारी

सूत्रों के हवाले से लगातार ये बात कही जा रही हैं कि गुम है किसी के प्यार में 10 से 12 साल का लीप आने वाला है।

Image credits: instagram

GHKPM में10 साल का गैप आने पर पुराने की जगह नए कलाकारों की एंट्री होगी

Image credits: instagram

सवि को नहीं किया जाएगा रिप्लेस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल में लीप लिए जाने के बाद ज्यादातर एक्टर तो चले जाएंगे, हालांकि सवि का किरदार निभाने वाली भाविका शर्मा इसमें बनी रहेंगी।

Image credits: Social Media

शक्ति अरोड़ा का जाना तय !

GHKPM में शक्ति अरोड़ा को हर्षद चोपड़ा द्वारा रिप्लेस किए जाने की बात कही जा रही है। इस पर शक्ति अरोड़ा ने रिएक्ट किया है। 

Image credits: Social Media

शक्ति अरोड़ा ने झाड़ा पल्ला

शक्ति अरोड़ा ने टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “सीरियल मेकर्स ने लीप या एक्टर्स को रिप्लेस करने के बारे में क्या सोचा है। इस बारे में तो वही बता सकते हैं। 

Image credits: Social Media

करणवीर बोहरा की एंट्री तय

शक्ति अरोड़ा ने इतनी अपडेट जरुर शेयर की है कि करणवीर बोहरा के आने की कंफर्मेशन है। शायद हर्षद चोपड़ा की भी एंट्री हो सकती है। हालांकि इस बारे में कोई डिटेल नहीं पता है।

Image credits: INSTAGARM

हर्षद चोपड़ा ने साधी चुप्पी

शक्ति अरोड़ा से खुद को रिप्लेस किए जाने की खबरों को लेकर  हर्षद चोपड़ा ने कोई कंफर्मेशन नहीं दी है।

Image credits: INSTAGARM