Hindi

GHKKPM Spoiler: खुद को खतरे में डालकर सवि की जान बचाएगा ईशान

Hindi

सवि ने खोली चाय की दुकान

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि अपनी चाय की दुकान पर स्टूडेंट्स को पढ़ाएगी। ऐसे में ईशान, सवि को डांटेगा।

Image credits: Social Meda
Hindi

सवि को आया ईशान पर गुस्सा

अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि, ईशान को अपनी सफाई देने की कोशिश करेगी और फिर ईशान पर भड़क पड़ेगी। इसके बाद ईशान सभी स्टूडेंट्स को चैलेंज देगा।

Image credits: Social Meda
Hindi

ईशान रखेगा यह शर्त

ईशान कहेगा कि सभी स्टूडेंट्स को इस टेस्ट में 75% मार्क्स लाने होंगे, वर्ना उनके इंटरनल एग्जाम के नंबर काट लिए जाएंगे, साथ ही सवि को भी अपनी चाय की दुकान बंद करनी होगी।

Image credits: Social Meda
Hindi

क्या ईशान-सवि का होगा तलाक

दूसरी ओर रीवा के सामने अक्का साहिब भावुक हो जाएंगी और कहेंगी कि ईशान हर समय सवि के पीछे घूमता रहता है। इसके बाद रीवा उसे बताएगी कि सवि से तलाक के पेपर्स पर साइन करा दिया है।

Image credits: Social Meda
Hindi

सवि की दुकान में लगी आग

दूसरी ओर सवि की दुकान बंद करके घर के लिए निकलेगी, तभी उसकी दुकान में आग लग जाएगी। ऐसे में सवि अपनी जलती हुई दुकान के अंदर कैश निकालने के लिए जाने लगेगी।

Image credits: Social Meda
Hindi

ईशान ऐसे बचाएगा सवि की जान

तभी ईशान वहां पहुंच जाएगा और अपनी जान खतरे में डालकर सवि के पेरेंट्स की तस्वीर और कैश लेकर आएगा। इस दौरान उसका हाथ जल जाएगा। रीवा उसकी हालत देख रोने लगेगी।

Image credits: Social Meda

GHKKPM में लीप की वजह से कटेगा इन सेलेब्स का पत्ता

YRKKH की Ashnoor Kaur की Showbiz में वापसी, SF Season 3 में आएंगी नज़र

GHKKPM में यह सेलेब्स कर सकते हैं शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस

YRKKH Big Drama: यह शख्स लूटेगा अभीरा की इज्जत