Hindi

GHKKPM में लीप की वजह से कटेगा इन सेलेब्स का पत्ता

Hindi

निमाई बाली

निमाई बाली शो में यशवंत भोसले के रोल में दिखाई दे रहे हैं। उनका भी शो से टाटा-बाय-बाय हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता खरे

शो में अंकिता खरे, हरिणी के रोल में नजर आ रही हैं। लीप के बाद उनकी भी शो छुट्टी हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

आयुष आनंद

गुम है किसी के प्यार में आयुष आनंद ने कुछ ही महीने पहले एंट्री ली थी। कहा जा रहा है कि उनकी भी छुट्टी हो सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

शक्ति अरोड़ा

खबर आ रही है की गुम है किसी के प्यार में से शक्ति अरोड़ा को मेकर्स ने शो से बाहर कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

आस्था अग्रवाल

आस्था अग्रवाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कहा जा रहा है कि वो इस शो से एग्जिट लेने वाली हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

वैशाली ठक्कर

वैशाली ठक्कर शो में अक्का साहिब के रोल में नजर आती हैं। मेकर्स उनके किरदार को भी हटाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुमित सिंह

गुम है किसी के प्यार में में सुमित सिंह रीवा की भूमिका में नजर आती हैं। हालांकि, मेकर्स उनके रोल को खत्म करने का सोच रहे हैं।

Image credits: Social Media

YRKKH की Ashnoor Kaur की Showbiz में वापसी, SF Season 3 में आएंगी नज़र

GHKKPM में यह सेलेब्स कर सकते हैं शक्ति अरोड़ा को रिप्लेस

YRKKH Big Drama: यह शख्स लूटेगा अभीरा की इज्जत

TV पर बार-बार क्यों आती है 'सूर्यवंशम', जानिए और कितने साल झेलनी पड़ेगी