Hindi

Anupamaa Maha Twist: अनु का करियर ऐसे होगा बर्बाद

Hindi

अनुपमा बनीं मालकिन

अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, यशदीप के रेस्टोरेंट में को-पार्टनर बन गई है। वहीं तोषू उस रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

आधी रात अनुज के घर जाएगी अनुपमा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा आधी रात को अनुज के घर जाती है और वहां पर आध्या के बारे में बातें करती है। फिर अनुपमा, आध्या के लिए घर भी सजा देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनुज होगा परेशान

इस मौके पर अनुज बार-बार सोचता है कि वो अनुपमा को कैसे बताएगा कि उसे आध्या अपनी पार्टी में देखना नहीं चाहती। वहीं अनु अपने हाथों से आध्या के लिए केक भी बनाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा की मदद करेगा अनुज

इस दौरान अनुपमा रेस्टोरेंट के लिए अपनी तैयारी भी करेगी। ऐसे में अनुज आकर उसकी मदद करेगा। तभी अनुपमा के पास यशदीप का कॉल आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आध्या करती है अनुपमा से नफरत

ऐसे में अनुपमा वहां से यशदीप के पास निकल जाएगी। वहीं अनुज, अनुपमा को ये बात बता नहीं पाता है कि आध्या उसे अपनी पार्टी में देखना नहीं चाहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा ऐसे होगी बर्बाद

वहीं कहा जा रहा है कि यशदीप के रेस्टोरेंट में अनुपमा के खिलाफ कोई घटिया चाल चलेगा, जिस वजह से यशदीप का रेस्टोरेंट तक बंद हो जाएगा और अनुपमा का करियर भी बर्बाद हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

आगे कहानी में दिखाया जाएगा कि काव्या को भी वनराज पर शक होगा। अब देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ड्रामा होता है।

Image credits: Social Media

करोड़ों के मालिक है KKK 14 के 10 कंटेस्टेंट, TOP लिस्ट में NO.1 पर ये

YRKKH में हो रही Shivangi Joshi की वापसी? Rajan Shahi ने शेयर कीPics

GHKKPM Spoiler: खुद को खतरे में डालकर सवि की जान बचाएगा ईशान

GHKKPM में लीप की वजह से कटेगा इन सेलेब्स का पत्ता