Hindi

उस भयानक और खौफनाक मंजर को याद कर आज भी कांप जाती है 'बालिका वधू'

Hindi

बालिका वधू की नंदिनी

माही विज को बालिका वधू में नंदिनी और लागी तुझसे लगन में नकुशा के रूप में जाना जाता है। दिल्ली में जन्मी माही ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया।

Image credits: instagram
Hindi

17 की उम्र में मुंबई आई माही विज

एक्ट्रेस बनने माही विज 17 साल की उम्र में मुंबई आई थीं। टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने से पहले माही तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में का किया था।

Image credits: instagram
Hindi

कास्टिंग काउच का शिकार माही विज

टेली मसाला के साथ हाल ही में दिए इंटरव्यू में माही विज ने एक चौंकाने वाले कास्टिंग काउच का खुलासा किया। उन्होंने जो भी बताया उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

क्या बताया माही विज ने

माही विज ने बताया वह दिल्ली से मुंबई आई थीं। इंडस्ट्री में उनके शुरुआती दिनों में उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को कोओडिनेटर बताया। वह अपनी बहन के साथ जुहू में मिलने गईं।

Image credits: instagram
Hindi

माही विज का चौंकाने वाला खुलासा

माही विज ने बताया- वो हमें एल्बम में फोटोज दिखा रहा है और फिर उसने रेट कार्ड दिखाया। फिर उसने बोला इधर आपकी फोटो लग जाएगी और आपका रेट कार्ड बन जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

क्या बताया माही विज ने

माही विज ने बताया- मैंने पूछा हम जो हर शूट करेंगे उसका है? उसने कहा नहीं- रेट कार्ड, आप क्रूज पर जाओगे, तो मैंने कहा परफॉर्मेंस के लिए, उसने कहा नहीं नहीं, आप समझो ना।

Image credits: instagram
Hindi

माही विज को लगा झटका

माही ने आगे कहा कि उन्हें और उनकी बहन को तब अहसास हुआ कि यहां कुछ गड़बड़ है। उसकी बहन ने उस आदमी के बाल पकड़े और फिर दोनों वहां से भाग गई।

Image credits: instagram
Hindi

फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं माही विज

माही विज काफी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने लागी तुझसे लगन, बालिका वधू, लाल इश्क, शुभ कदम, तेरी मेरी लव स्टोरी जैसे शोज में काम किया है। 

Image credits: instagram

Anupamaa Maha Twist: अनु का करियर ऐसे होगा बर्बाद

करोड़ों के मालिक है KKK 14 के 10 कंटेस्टेंट, TOP लिस्ट में NO.1 पर ये

YRKKH में हो रही Shivangi Joshi की वापसी? Rajan Shahi ने शेयर कीPics

GHKKPM Spoiler: खुद को खतरे में डालकर सवि की जान बचाएगा ईशान