TV

YRKKH में भयंकर Twist, क्या इस वजह से रुकेगी रूही अरमान की शादी ?

Image credits: instagram

रूही से जुड़ा अरमान का रिश्ता

अरमान और अभीरा का तलाक हो चुका है। वहीं अब रोहित के गुमशुदा होने के बाद रूही की सगाई अरमान से हो रही है।

Image credits: instagram

अरमान ने की शादी के लिए हां

अरमान इस शादी के लिए पूरी तरह से तैयार तो नहीं है, लेकिन घरवालों की खुशी के लिए उसने हामी भर दी है।

Image credits: instagram

अरमान को छोड़ अभीरा ने ज्वाइन की नई कंपनी

अभीरा को अब पैसों की जरुरत है, उसने वेडिंग कंपनी ज्वाइन की है। वहीं उसको पहला असाइनमेंट अरमान और रूही की शादी अरेंज करने का मिला है।

Image credits: Social Media

YRKKH में आएगा बड़ा ट्विस्ट

कई पोर्टल में दावा किया जा रहा है कि अभीरा ही अरमान और रूही की पूरी शादी आर्गेनाइज़ करेंगे। कथित तौर पर अभीरा इस शादी में डांस भी करेंगी।

Image credits: instagram

फैंस कर रहे रोहित पोद्दार की वापसी की उम्मीद

ये रिश्ता क्या कहलाता है के दर्शक चाहते हैं कि रूही और अरमान की शादी रुक जाए। इसके लिए कयास लगाया जा रहा है कि रूही का गुमशुदा पति रोहित किसी तरह वापस आ जाए ।

Image credits: Shivam Khajuria INSTAGRAM

Shivam Khajuria का YRKKH में खत्म हुआ रोहित पोद्दार का किरदार

ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही के पति रोहित पोद्दार का किरदार शिवम खजूरिया ( Shivam Khajuria ) ने निभाया था। जो काफी वक्त से सीरियल में दिखाई नहीं दिए हैं।

Image credits: Shivam Khajuria INSTAGRAM

शिवम खजूरिया ने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर किया रिएक्ट

शिवम खजूरिया के बारे में ये खबरें वायरल हो रही हैं कि उन्हें एक बड़ा प्रोजेक्ट में साइन किया गया है। इस पर एक्टर ने रिएक्ट किया है।

Image credits: Shivam Khajuria INSTAGRAM

शिवम खजूरिया की चमकी किस्मत !

शिवम खजूरिया के बारे में खबरें हैं कि उन्हें राजन शाही के प्रोडक्शन का सीरियल ऑफर हुआ है।

Image credits: Shivam Khajuria INSTAGRAM

राजन शाही की तरफ से कंफर्मशन का इंतज़ार

शिवम खजूरिया ने इस बारे में कहा कि उन्हें इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं है। वहीं मेकर्स ने इस बारे में कोई अपडेट नहीं दी है।

Image credits: Shivam Khajuria INSTAGRAM