'वो बेहद डरावनी हैं...' Anupamaa की रियल लाइफ में ये क्या चल रहा?
TV Nov 08 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सौतेली बेटी ने लगाए रूपाली पर गंभीर आरोप
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। दरअसल रूपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रूपाली का था अश्विन से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
ईशा का कहना है कि रूपाली की वजह से वो अपने पापा से दूर हो गईं, क्योंकि रूपाली का उनके पिता अश्विन के वर्मा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और फिर अश्विन ने उनकी मां को छोड़ दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
अश्विन हैं काफी अब्यूसिव
हालांकि, अब ईशा ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे सभी लोग शॉक हो गए हैं। ईशा का कहना है कि उनके पिता अश्विन काफी अब्यूसिव थे। वहीं उन्होंने मेरी कस्टडी के लिए फाइट नहीं की।
Image credits: Social Media
Hindi
रूपाली देती थीं अश्विन को दवाइयां
ईशा का कहना है कि पापा जब गुस्से में रहते थे, तब काफी डरावने हो जाते थे। इस वजह से रूपाली उन्हें दवाइयां देती थीं। वहीं पापा रूपाली को लेकर हमेशा सपोर्टिव रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने रूपाली को कहा डरावनी
ईशा ने कहा कि रूपाली काफी डरावनी हैं। मेरे पिता ने मां को तलाक के पेपर्स पकड़ाए और फिर बिना किसी को बताए इंडिया चले गए। हमें उनकी और रूपाली की शादी की खबर न्यूज से मिली।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने रूपाली के बेटे के बारे में किए शॉकिंग खुलासे
ईशा ने रूपाली के बेटे रुद्रांश की बात करते हुए कहा कि रूपाली का बेटा नाजायज है। उनकी प्री-मैच्योर बच्चे की बात झूठी है। उनकी फरवरी में शादी हुई, तो अगस्त में बच्चा कैसे हो गया।
Image credits: Social Media
Hindi
2013 में हुई थी रूपाली-अश्विन की शादी
ईशा ने कहा कि मेरे पास इन सारी बातों को साबित करने के सबूत हैं। आपको बता दें रूपाली गांगुली की शादी 2013 से अश्विन वर्मा से हुई थी।