Hindi

'वो बेहद डरावनी हैं...' Anupamaa की रियल लाइफ में ये क्या चल रहा?

Hindi

सौतेली बेटी ने लगाए रूपाली पर गंभीर आरोप

अनुपमा फेम रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। दरअसल रूपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रूपाली का था अश्विन से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

ईशा का कहना है कि रूपाली की वजह से वो अपने पापा से दूर हो गईं, क्योंकि रूपाली का उनके पिता अश्विन के वर्मा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और फिर अश्विन ने उनकी मां को छोड़ दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

अश्विन हैं काफी अब्यूसिव

हालांकि, अब ईशा ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे सभी लोग शॉक हो गए हैं। ईशा का कहना है कि उनके पिता अश्विन काफी अब्यूसिव थे। वहीं उन्होंने मेरी कस्टडी के लिए फाइट नहीं की।

Image credits: Social Media
Hindi

रूपाली देती थीं अश्विन को दवाइयां

ईशा का कहना है कि पापा जब गुस्से में रहते थे, तब काफी डरावने हो जाते थे। इस वजह से रूपाली उन्हें दवाइयां देती थीं। वहीं पापा रूपाली को लेकर हमेशा सपोर्टिव रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा ने रूपाली को कहा डरावनी

ईशा ने कहा कि रूपाली काफी डरावनी हैं। मेरे पिता ने मां को तलाक के पेपर्स पकड़ाए और फिर बिना किसी को बताए इंडिया चले गए। हमें उनकी और रूपाली की शादी की खबर न्यूज से मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा ने रूपाली के बेटे के बारे में किए शॉकिंग खुलासे

ईशा ने रूपाली के बेटे रुद्रांश की बात करते हुए कहा कि रूपाली का बेटा नाजायज है। उनकी प्री-मैच्योर बच्चे की बात झूठी है। उनकी फरवरी में शादी हुई, तो अगस्त में बच्चा कैसे हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

2013 में हुई थी रूपाली-अश्विन की शादी

ईशा ने कहा कि मेरे पास इन सारी बातों को साबित करने के सबूत हैं। आपको बता दें रूपाली गांगुली की शादी 2013 से अश्विन वर्मा से हुई थी।

Image credits: Social Media

जन्मदिन के 4 दिन पहले ही मौत? कौन था क्राइम पेट्रोल का यह एक्टर?

एकता कपूर ने थप्पड़ दिखाया, Bigg Boss में इन 2 शख्स का उतारा घमंड

TRP REPORT में Jhanak ने किया कमबैक, जानें YRKKH-GHKKPM का हाल!

YRKKH MAHA धमाका: रूही या अभिरा, किसके बच्चे की होगी मौत, कौन फंसेगा?