YRKKH MAHA धमाका: रूही या अभिरा, किसके बच्चे की होगी मौत, कौन फंसेगा?
TV Nov 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपडेट
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ मजेदार देखने को मिल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि अभिरा-रूही दोनों ही प्रेग्नेंट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
खुश है पूरी पोद्दार फैमिली
अभिरा-रूही की प्रेग्नेंसी की वजह से पूरी पोद्दार फैमिली खुश है। घर में सभी मिलकर जश्न मना रहे है। सभी नन्हे मेहमानों के आने का इंतजार कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा-रूही की गोद भराई
शो में दिखाया गया कि पोद्दार हाउस में अभिरा और रूही की गोदभराई का फंक्शन किया जाता है। दादीसा और विद्या मिलकर दोनों बहुओं की नजर उतारते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पोद्दार हाउस में होता है अपशगुन
अभिरा-रूही की गोदभराई के दौरान अपशगुन हो जाता है। दरअसल, अभिरा की कुर्सी टूट जाती है और वो गिरते-गिरते बचती है। इस अपशगुन से दादीसा घबरा जाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दादीसा लेगी पंडितजी से सलाह
अभिरा के साथ अपशगुन होने के बाद दादीसा पंडितजी से सलाह लेती है। पंडितजी बताएंगे कि घर में बस एक ही वारिस आएगा, ये सुनकर दादीसा के होश उड़ जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा को होगा लेबर पेन
घर में मन रहे जश्न के बीच अभिरा को अचानक लेबर पेन होता है और घरवालें उसे अस्पताल लेकर जाते हैं। अभिरा की इतनी केयर देखकर रूही को जलन होती है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या होगा ये रिश्ता क्या कहलाता है में
रूही गुस्से में घर से निकल जाएगी और उसका एक्सीडेंट हो जाएगा। इस एक्सीडेंट के बाद क्या रूही अपना बच्चा खो देगी या फिर अभिरा के साथ कुछ होगा, देखना मजेदार होगा।