Hindi

Bigg Boss18 Dhamaka: घर में हुआ बवाल, क्या यह कंटेस्टेंट हो जाएगी बाहर

Hindi

कंटेस्टेंट्स कर रहे सारी हदें पार

'बिग बॉस 18' में हर दिन लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। दरअसल शो के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें टाइम गॉड बनने के लिए कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार करने को तैयार हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा को आया गुस्सा

शो में दिखाया जाएगा कि सारा को किसी बात पर गुस्सा आ जाएगा। इसके बाद वो घर का सारा सामान उठाकर फैंकने लगेंगी। इसके बाद सभी लोग उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी को पहुंचाया नुकसान

इस दौरान सारा सबको धक्का मारने लगेंगी। वो बिग बॉस की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाती हुई दिखाई देंगी। वहीं सारा के पति अरफीन, विवियन पर चिल्लाते हुए कहेंगे कि तूने उसका दिल तोड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा ने विवियन पर निकाला गुस्सा

फिर सारा, विवियन के ऊपर घर की सारी चीजें फेंकने लगेंगी। इतना ही नहीं वो अविनाश से बहस करते हुए उन्हें धक्का भी दे देंगी, जिससे अविनाश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सारा ने अविनाश को नाखून से मारा

वहीं अविनाश मिश्रा सबको अपनी छाती पर मारे गए निशान दिखाएगा और कैमरे के सामने जाकर कहेगा कि अगर ये जस्टिफाइड है तो फिर आगे भी सारी चीजें जस्टिफाइड रखिएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

ऐसे में सारा की इन हरकतों को देखकर लग रहा है कि वो घर में फिजिकल वायलेंस करने की वजह से बाहर हो जाएंगी। ऐसे में देखना होगा कि शो में क्या खास होता है।

Image credits: Social Media

महा बोरिंग हैं Bigg Boss 18 के यह 7 कंटेस्टेंट्स, चौथा नाम करेगा हैरान

'अनुपमा' की असली जिंदगी में भूचाल! कौन है इसे लाने वाली वो सौतेली बेटी

Citadel Honey Bunny में जानें वरुण धवन और अन्य स्टार ने कितनी फीस ली?

Jhanak के 3 TWIST: इस शख्स से बदला लेगी झनक, अनिरुद्ध हो जाएगा पागल